नवादा/पंकज कुमार सिन्हा। शनिवार को मंगरबीघा रोड में नदी किनारे नदी का जमीन अतिक्रमण कर मकान बनाए जाने की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती हरकत में आ गए। वे फौरन कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला दिया। अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।
सदर एसडीओ को जैसे ही अतिक्रमण कर मकान निर्माण की सूचना मिली वे सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, अंचल अधिकारी के साथ-साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार व इंस्पेक्टर विजय कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिस बल को लेकर अतिक्रमण कर मकान के निर्माण को रुकवा कर उसे बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।
साथ ही ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी दी कि अगर अगले बार से सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया तो मकान ध्वस्त करते हुए जेल भेज दिया जाएगा। इस रास्ते पर पिछले 5 वर्षों से नदी को अतिक्रमण कर पक्का मकान का निर्माण कराया गया। जिसे प्रशासन द्वारा बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।
गौरतलब है कि नवादा के खुरी नदी के दोनों छोर पर तिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर मकान का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में सदर एसडीओ को जानकारी मिल रही है वहां अमीन से मापी करवा कर वैसे अतिक्रमण में बनाए गए मकान को ध्वस्त करवा रहे हैं। प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें…