स्टेट डेस्क/ पटना। सीबीआई की छापेमारी के बाद शुक्रवार को दस सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास का नजारा पूरी तरह से बदला दिखा। सीबीआई जहां आवास के अंदर कार्रवाई में जुटी रही। वहीं सैकड़ों की संख्या में आरजेडी के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक रात करीब साढ़े आठ बजे तक राबड़ी आवास के बाहर विरोध करते रहे। सीबीआई की कार्रवाई को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा भी दिखा।
करीब 14 घंटे से अधिक समय तक चली कार्रवाई पर कार्यकर्ताओं में भारी रोष दिखा। सीबीआई को बाहर निकालने की मांग को लेकर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी भी की। शाम करीब सात बजे कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध टूट गया और वे सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राबड़ी आवास के गेट को धक्का देकर खोलने की कोशिश करने लगे, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों व आरजेडी नेताओं ने उन्हें शांत कराया।
हंगामे व नारेबाजी के बीच सीबीआई के एक अफसर राबड़ी देवी के आवास से बाहर आये। नाराज कार्यकर्ताओं ने उनका दूर तक पीछा किया और नारेबाजी भी की। नाराज कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों द्वारा दागे जा रहे सवालों पर कुछ न बोलते हुए सीबीआई के अधिकारी गाड़ी में बैठकर निकल गए।
पुलिस ने सीबीआई अफसरों को घेरा बनाकर गाड़ी में बैठाया, जबकि चार सदस्यीय टीम राबड़ी आवास के अंदर कार्रवाई में जुटी रही। इन अधिकारियों के बाहर आने की प्रतीक्षा में आरजेडी कार्यकर्ता भी भारी संख्या में डटे रहे। रात करीब साढ़े आठ बजे राबड़ी आवास के दूसरे गेट से सीबीआई के चार अफसर सुरक्षाकर्मियों के घेरे में बाहर निकले। यह देखकर कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरे लिया. हंगामे को बढ़ता देख खुद राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को कार्यकर्ताओं और समर्थकों को शांत कराने के लिए आवास से बहार आना पड़ा और उन्हों ने सीबीआई अधिकारियों को उनकी गाड़ियों तक सुरक्षित पहुँचाया.
वहीँ इस पूरे घटना क्रम के बाद आज लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमे उन्हों ने लिखा “यादव की ताक़त से पूरा ब्रहमांड डोलता है,
ये हम नहीं, हमारा इतिहास बोलता है !!
जय यदुवंशी”
अब देखना यह होगा की सीबीआई की इस छापे मारी का क्या निष्कर्ष निकल कर सामने आता है।
यह भी पढ़े..