स्टेट डेस्क/ पटना। बेतिया में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और विधायक विनय बिहारी के घर पर हमला हुआ है। अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश काफी है।
बिहार, यूपी, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली -एनसीआर सहित कई राज्यों में युवा इस योजना का विरोध कर रहे हैं। वही पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर उपद्रवियों ने हमला किया है और अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और विनय बिहारी के घर पर हमला हुआ है।
बिहार में इस योजना को लेकर लगातार उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारी छात्र सड़क पर भी उतर गए हैं। पटना के दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा पर उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की और टोल प्लाजा को आग के हवाले कर दिया है। जब पुलिस पहुंची उस वक्त वहां स्टाफ मौजूद थे, लेकिन हंगामे को देखते हुए सभी वहां से निकल भागे.
वही पटना के अशोक राजपथ इलाके में भी छात्र बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे और पटना कॉलेज के सामने सड़क को जाम कर दिया है। आगजनी करके प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में भी छात्र सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि अग्निपथ स्कीम को वापस लिया जाए और सेना में पुरानी बहाली प्रक्रिया जारी रखी जाए।