Agnipath Protest : पीयू गेट पर धरना देकर बोले पप्पू यादव, फौज के खौफ से चाइना हो या रूस सब डरते रहे, अब उसी सेना में संविदा-देश से खिलवाड़

ट्रेंडिंग बिहार

पटना, बीपी प्रतिनिधि। अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य बिगाड़ने वाली योजना है। अग्निवीर के साथ इस तरह की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी इस अग्निवीर योजना के खिलाफ राजभवन मार्च और भूख हड़ताल करेगी। जीवन के अनमोल चार साल देने वाले ये युवा आखिर जाएंगे कहां। यह सवाल उठाए पप्पू यादव ने।

पीयू गेट पर जाप छात्र परिषद के द्वारा आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हर भारतीय युवाओं का सपना सेना में योगदान कर देश पर सर्वस्व न्योछावर होने का होता है। ऐसे में उनके ही भविष्य व सुरक्षा के साथ खेला जा रहा है।

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार सेना का निजीकरण कर रही हैं। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली किसी भी योजना का जाप विरोध करेगी। चार साल रोजगार देना युवाओं के साथ क्रूर मजाक हैं। भाजपा किसान और नौजवान विरोधी हैं। आंदोलन में शामिल युवाओं पर मुकदमा कर प्रताड़ित किया जा रहा हैं।

जाप छात्र परिषद द्वारा आयोजित धरने को प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ,राष्ट्रीय महासचिव, राजेश पप्पू, प्रवक्ता अभिजीत सिंह, पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव, टिंकू यादव, छात्र परिषद अध्यक्ष रौशन शर्मा, आजाद चांद और मनीष यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।