-वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज,डुमरांव ने 13 स्र्वण पदक
-चार रजत एवं पांच कांस्य पदक जीतकर सूबे में लहराया परचम
-सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब कालेज की छात्रा प्रिती को मिला
बक्सर/विक्रांत। गत 23 मार्च से लेकर 26 मार्च तक सूबे के किशनगंज स्थित डा.अब्दुल कलाम कृषि कालेज के प्रांगण में आयोजित अंर्तमहाविद्यालय विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता में वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय,डुमरांव की टीम का जलवा रहा।इस अंर्तमहाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न आठ कृषि कालेज के बीच कृषि महाविद्यालय,डुमरांव की टीम ने सर्वश्रेष्ठ खेल कूद टीम का खिताब जीत लिया। वहीं प्रतियोगिता के दरम्यान विभिन्न खेल कूद के प्रतिभागी छात्र छात्राओ नें कुल 13 स्र्वण पदक, चार रजत पदक एवं पांच कांस्य पदक जीत कर कृषि कालेज डुमरांव का पूरे सूबे में मान बढ़ाया है।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रिती कुमारी ने अकेले तीन गोल्ड मेडल, लंबी कूद में कल्पना कुमारी ने गोल्ड मेडल, उंची कूद में ऋषि कुमार ने गोल्ड मेडल, ईस्किट सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुस्कान ने गोल्ड मेडल,डिस्कस-थ्रो में पूनम कुमारी एवं सुधांशु राज ने स्र्वण पदक,वाॅली-वाल में पूनम कुमारी ने स्र्वण पदक के आलावे कबड्डी में रजत पदक एवं विभिन्न कालेज के खेल कूद प्रभारी शिक्षक दौड़ प्रतियोगिता में वैज्ञानिक डा.प्रकाश कुमार सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया है। अंर्तमहाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में खेल-कूद टीम के कोच डा.प्रकाश कुमार सिंह,सांस्कृतिक टीम के कोच डा.चंद्रशेखर प्रभाकर एवं ई.विकास चंद्र वर्मा के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओ ने खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
वहीं अंर्तमहाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ ऐथलिट खिलाड़ी का खिताब वीर कंुवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव की छात्रा प्रिती कुमारी को प्रदान किया गया। अंर्तमहाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में परचम लहरा कर वापस आने वाले वीर कंुवर सिंह कृषि कालेज, डुमरांव के खिलाड़ी प्रतिभागियों के बीच जश्न का माहौल बना रहा।सोमवार की देर शाम कृषि कालेज डुमरांव प्रबंधन के सौजन्य से आयोजित सादे समारोह के बीच विभिन्न खेल-कूद टीम के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।
वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमरांव के प्रिंसीपल डा.रियाज अहमद एवं खेल कूद-टीम के कोच सह वैज्ञानिक डा.प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न खेल कूद में कालेज के प्रतिभागी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने तेरह गोल्ड मेडल ,चार रजत एवं पांच कांस्य पदक जीतने का सराहनीय काम किया है। इस कालेज के लिए गौरव की बात है। डा.सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए तमाम प्रतिभागी खिलाड़ी छात्र छात्राओं को साधुवाद दी है।
यह भी पढ़ें…