बिहार में सात फरवरी से खुलेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान : शिक्षा मंत्री

Education पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। बिहार में सात फरवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान खुल जाएंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से शिक्षा विभाग सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने को तैयार है।

इसके तहत सात फरवरी से प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंड्री और कॉलेज खुल जाएंगे। शत-प्रतिशत बच्चे और शिक्षक उपस्थित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन क्लास की व्यवस्था फिर से बहाल होगी। सीएमजी की बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में केस बढ़ने के बाद बिहार के सभी शिक्षण संस्थानों को एहतियातन बंद कर दिया गया था। इसके बाद से स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई करवाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें…