मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। शहरवासियों पर बिना आतिरिक्त कर लगाए शहर का विकास किया जाएगा। हर तबके के साथ-साथ नगर निगम के कर्मियों के साथ भी बेहतर समन्यव स्थापित कर काम किया जाएगा। आईएमए हॉल में आयोजित मेडिकल रिप्रजेंटेटिव व दवा व्यवसायियों की बैठक में उक्त बातें दवा व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष अशफाक करीम ने कही।
संगठन की तरफ से उन्हें नगर निगम का मेयर प्रत्याशी घोषित किया गया है। स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हर व्यक्ति के लिए अशफाक करीम आज तक बेहतर कार्य करते रहे हैं। बैठक में दवा बिक्रय प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से नगर निगम के मेयर पद के लिए अशफाक करीम के नाम को प्रस्तावित किया, जिनको दवा व्यवसाई संगठन ने समर्थन दिया है।
मौके पर पूर्वी चंपारण दवा व्यवसायी संघ के सचिव ध्रुव देव् नारायण सिंह ने कहा कि अशफाक करीम लगातार 20 वर्ष से पूर्वी चंपारण जिला दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष हैं। उनके कार्यकाल में संगठन विकास की ऊंचाइयों को छुआ है। वही कई आंदोलन का नेतृत्व सफलतापूर्वक कर उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता को जाहिर कर दिया है।
सदैव जाति, धर्म, राजनीति से परे रहकर काम किया है, जो मिशाल है। कोरोनाकाल के उनके कार्यो की कई दफे जिला प्रशासन, औषधि प्रशासन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने सराहना की है। दवा विक्रय प्रतिनिधियों के साथ सदा ही इन्होंने सामंजस्य बनाकर काम किया और मौका आने पर साथ खड़े नजर आए।
यह भी पढ़ें…
करीम कहते हैं कि जिला मुख्यालय नगर निगम बना है और पहली बार ही जनता को सीधे रूप से मेयर का चुनाव करने का मौका मिला है, इसलिए उनका मानना है कि जनता गैर राजनीतिक दल के व्यक्ति को चुने। मौके पर दवा व्यवसाई संघ के सचिव ध्रुव देव् नारायण सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, राजा कुमार सिंह उमाशंकर सिंह एमआर संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, संत कुमार, उदय सिंह, नवीन कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार एवं आशुतोष रंजन आदि उपस्थित थे।