पटना/बीपी डेस्क। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के 17 ठिकानों पर सुबह से ही सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर पटना,दिल्ली,गोपालगंज,भोपाल के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए नेता जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के पटना और दिल्ली से बाहर लंदन में होने को लेकर तंज कसा है, मांझी ने टृवीट कर लालू परिवार पर सीबीआई छापेमारी को लेकर पहली टिप्पणी देते हुए लिखा है कि घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए। वही जिबेश कुमार जोकि श्रम संसाधन व सूचना प्रावैधिकी विभाग के मंत्री है उन्होंने कहा कि लालू जी के लिए इतना ही कहूंगा जैसी करनी, वैसी भरनी। जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने भी तंज कसते हुए लिखा है, अच्छा है लंदन में है और पटना में सीबीआई है, पता नहीं भाई शामत किसकी है। रेड तो हमेशा दुखदायी है।
वही दूसरी ओर लालू परिवार के नजदीकी और बिहार विधानपरिषद के सदस्य सुनील सिंह पटना में सीबीआई की छापेमारी पर सवाल उठा रहे है। सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि सीबीआई की टीम ने जबरन ताला बंद कर दिया है, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी घर में अकेली है, एक महिला अकेले हो और इतने सारे पुलिसकर्मी एक साथ हो तो महिला घबरा जाएगी हतोत्साहित हो जाती है।
यह भी पढ़े…