गजब : एक महिला अपने हांथो में डंडा, सिंदूर और चावल लेकर पुलिसकर्मियों पर माँ दुर्गा का धौंस जमाने लगी, बोली-माता दुर्गा आई हुई हैं

जमुई बिहार

जमुई, बीपी प्रतिनिधि। बीते दिन जमुई के सिंकन्दरा थाना में एक बहुत ही अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। एक महिला अपने हांथो में डंडा, सिंदूर और चावल लेकर पुलिसकर्मियों पर माँ दुर्गा का धौंस जमाने लगी। उसने पुलिसकर्मियों को कहा कि उसके ऊपर माता दुर्गा आई हुई हैं, तुम उसका कहना मानो नही तो सभी को बर्बाद कर दूंगी। दरअसल इस घटना के बीती रात सिंकन्दरा थानाक्षेत्र के पंचमहुआ इलाके से कुछ ग्रामीणों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तार व्यक्तियों में एक कार्तिक मांझी नामक युवक भी था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसी कार्तिक की पत्नी ने थाने में आकर घण्टो ड्रामा किया। उसने न केवल पुलिसवालों को धमकाया बल्कि उनके उपर चावल छिड़क कर उन्हें बर्बाद करने की धमकी भी दी। उसके साथ आये अन्य कुछ लोगो ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उस महिला पर देवी दुर्गा की सवारी आती है इलाके में वह भक्तिनी के रूप में मशहूर है।

थानाध्यक्ष जितेंद्र दीपक देव ने महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से किसी तरह उसे शांत करवाया और जब उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम संजू देवी बताया और कहा कि उसके पति को जल्दी छोड़ दिया जाय। जब उसका ड्रामा काफी देर तक चला तो अंततः महिला पुलिस ने जबरन उसे थाना से बाहर कर दिया। आज इस प्रकरण के किस्से जिले के हर किसी के जुबान पर है।