आरा, बीपी प्रतिनिधि। भोजपुर जिले में एक तरफ जहां बालू माफियाओं ने जिला प्रशासन और भोजपुर पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा था और जमकर अवैध बालू खनन में लगे थे। वहीं अब जिला प्रशासन और भोजपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरोधा टॉक पर 90 पोकलेन सहित दर्जनों ट्रैक्टर जप्त कर लिया है। कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौधा टॉक पर आज अचानक सैकड़ों की संख्या में भोजपुर पुलिस और एसटीएफ पुलिस के साथ जिले के कई वरीय पदाधिकारी सुरोधा टॉक पर बालू के अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर छापेमारी करने पहुंच गए।
जब वहां का नजारा देखा तो सबके होश उड़ गए और त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने मौके से 87 पोकलेन को जप्त कर लिया। जिलाधिकारी भोजपुर राजकुमार और भोजपुर एसपी संजय सिंह के संयुक्त निर्देश पर यह छापेमारी अभियान हुई। इस छापेमारी के दौरान सुरौधा टॉक पर बालू माफियाओं में हड़कंप सा मच गया।
वहीं भारी संख्या में पुलिस बल ने सभी जप्त पोकलेन को पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि इस बड़ी करवाई पर जिलाधिकारी भोजपुर राजकुमार ने बताया है कि जप्त सभी पोकलेन पर एक करोड़ से ज्यादा फाइन की जाएगी ताकि बालू माफियाओं की कमर तोड़ी जा सके। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि भोजपुर जिले में बालू का अवैध उत्खनन बिल्कुल नहीं होगा, इसके लिए पूरी तरह से जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है।