अररिया, बीपी प्रतिनिधि। अररिया डीएम इनायत खान ने प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने स्कूल के क्लासों में जाकर कक्षा की गतिविधियों की बारीकी से जायजा लिया और छात्राओं के साथ इंटरेक्शन की। जिलाधिकारी ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने एवं नियमित रूप से क्लांस आने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही साथ शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन, विद्यालय का रख-रखाव के संबंध में प्रधानाध्यापक से गहन जानकारी प्राप्त की। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति तथा पठन-पाठन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराने एवं साफ सफाई बनाये रखे।
क्लास निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने डीएम से ऑटोग्राफ भी लिया।डीएम ने जिले में शिक्षा में सुधार की आवश्यकता जताई।वहीं स्कूल की प्राचार्या ने डीएम द्वारा निरीक्षण में पूर्ण रूप से संतुष्टी जताए जाने का दावा किया।