बिहार : कैमरा लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

अररिया

अररिया/बीपी प्रतिनिधि। इन दिनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए अपराधी हर दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला बिहार राज्य के अररिया जिले का है। यहां अपराधियों द्वारा पहले तो शादी विवाह के नाम पर कैमरा बुक किया जाता है और जब कैमरामैन बतायी गयी जगह पर पहुंचते थे तो उन्हें लूट लिया जाता था।

ऐसे ही दो शातिर अपराधियों को सिमराहा रेलवे स्टेशन से स्थानीय लोगो के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक इन

लोगों का एक गिरोह है जो शादी विवाह के नाम पर पहले कैमरामैन को बुक करता है और फिर उनका कैमरा लूट लेता है। गिरफ्तार किए गए युवकों में टेढ़ी मुसहरी निवासी नीरज यादव (पिता मुकेश यादव दूसरा) और किशोर कुमार (पिता हरियानंद मेहता) हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर सिमराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों शातिरों को पकड़ने में मुख्य रूप से अररिया फोटोग्राफी एसोसिएशन और बिहार के अलग-अलग जिलों से फोटोग्राफी एसोसिएशन के सदस्य पहुंचे थे। फोटोग्राफी एसोसिएशन काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही थी।