ARA : JDU MLC राधा चरण साह के ठिकानों पर INCOME TAX की टीम ने मारा छापा

आरा

Shivendra Singh : आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के ठिकानों पर दबिश दी है। मंगलवार की सुबह सुबह आयकर विभाग की टीम ने जेडीयू एमएलसी के आरा स्थित घर पर छापेमारी शुरू की है। आईटी की टीम एमएलसी राधा चरण साह की चल और अचल संपत्ति की जांच कर रही है। सुबह सवेरे इनकम टैक्स की इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इनकम टैक्स की टीम ने बाबू बाजार, रमना मैदान में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के होटल, आरा–पटना बाईपास रोड के स्थित रिसॉर्ट समेत कई जगहों पर एक साथ धावा बोला है। जिसके बाद अफरा–तफरी का माहौल कायम हो गया है। IT की टीम एमएलसी के घर पर सभी कागजातों को खंगालने के साथ उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है। बिहार और झारखंड की इनकम टैक्स इंटेलिजेंस विंग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी में बिहार और झारखंड के अफसर शामिल हैं।

वहीं आयकर विभाग की टीम ने आरा के प्रसिद्ध कारोबारी हरखेन एन्ड संस के मालिक कमल जैन के यहां भी छापेमारी की है। ये भी एमएलसी से लेन-देन में जुड़े हैं। बालू से जुड़े कुछ कारोबारियों के यहां भी रेड की खबर है। बता दें कि राधाचरण साह आरा-बक्सर त्रिस्तरीय पंचायत निकाय क्षेत्र से दूसरी बार एमएलसी निर्वाचित हुए हैं। बिहार समेत देश के करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी की भी बात सामने आ रही है।