Patna, Beforeprint : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने ‘जन भावना महासभा’ में हिस्सा लिया। अमित शाह ने अपने भाषण मे कहा नीतीश के साथ साजिशकर्ता सत्ता में बैठे हैं। बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है अमित शाह ने कहा मेरे दौरे से लालू-नीतीश के पेट में दर्द हो गया है।
आलम ये है कि चारा घोटाला वाले मंत्री बन बैठे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा मैं यहां आया हूं तब लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है। वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे। झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है लालू जी, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो, आपने पूरा जीवन यही काम किया है। शाह ने कहा जब लालू जी सरकार में जुड़ गए हैं और नीतीश जी लालू की गोद में बैठे हैं. अब यहां डर का माहौल बन गया है. मैं आपको कहने आया हूं कि ये सीमावर्ती ज़िले भारत का हिस्सा हैं, किसी को डरने की जरूरत नहीं है। यहां पर नरेंद्र मोदी सरकार है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 2014 में, आपके (बिहार सीएम नीतीश कुमार) के पास केवल 2 लोकसभा सीटें थीं, ‘ना घर के रहे थे, न घाट के’. 2024 के लोकसभा चुनाव आने दें, बिहार की जनता लालू-नीतीश की जोड़ी का सफाया कर देगी. हम 2025 के चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ यहां सत्ता में आने जा रहे हैं। अमित शाह ने बिहार के पूर्णिया में ‘जन भावना महासभा’ को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार की जनता ने आपको (सीएम नीतीश कुमार) लंबे समय तक संदेह का लाभ दिया, अब वे जानते हैं कि इस बार न तो लालू की पार्टी आएगी और न ही आपकी पार्टी. केवल इस बार बिहार में पीएम मोदी का कमल खिलेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा, क्या राजनीतिक गठजोड़ बदलकर पीएम बन सकते हैं नीतीश बाबू? राजनीति में आने के बाद से उन्होंने कई लोगों को धोखा दिया है. लालू जी, सावधान रहें कि नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ सकते हैं।
बतातें चलें कि किशनगंज में 5 बजे बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे। उनके बाद रात 8 बजे से डिनर शुरु होगा. आज ही अमित शाह किशनगंज में पार्टी के सांसदों, विधायकों, पूर्व मंत्रियो और प्रमुख नेताओं के साथ मिशन बिहार पर रणनीति तैयार करेंगे, और उसके बाद बिहार भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।
यह भी पढ़े..