निर्माण शुरू होते ही दरकने लगीं बखरी में टाऊन हॉल की दीवारें

Local news बिहार बेगूसराय

बखरी/बेगूसराय। नगर परिषद बखरी के मक्खाचक में बन रहे सम्राट अशोक भवन टाऊन हॉल के निर्माण में भारी गड़बड़ी सामने आई है। निर्माण शुरू होते ही टाऊन हॉल की दीवारें दरकने लगी हैं। हालांकि दरकी हुई एक दीवार को तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है। लेकिन स्थानीय लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि समूचे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अगर यही हालत रहा और घटिया निर्माण कार्य जारी रहा तो निर्माण कार्य को स्थानीय लोग रोक देंगे। इस बीच नगर विकास व आवास विभाग बेगूसराय और नगर परिषद बखरी के इंजीनियरों ने बुधवार को स्थल निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ठीक करने की हिदायत ठेकेदारों को दी है। स्थल निरीक्षण करने पहुंचे इंजीनियर अभिनव कुमार ने माना कि दरकी हुई दीवार को तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार का निर्देश दिया है। निर्माण कार्य की वह लगातार निगरानी करेंगे। इधर मक्खाचक के लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान बिल्कुल नहीं रखा जा रहा है और एस्टीमेट के उलट कार्य किया जा रहा है। पूर्व उप मुखिया व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश साह ने कहा कि जब निर्माण कार्य की शुरूआत में यह हाल है तो आगे भगवान ही मालिक हैं। उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग को कम से कम सम्राट अशोक भवन के निर्माण की गुणवत्ता की कड़ी निगरानी करनी चाहिए।

साह ने कहा कि अगर निर्माण की गुणवत्ता में सुधार नहीं लाया गया तो लोग निर्माण कार्य पर रोक लगा देंगे। जन पहल के संयोजक विकास वर्मा ने कहा कि सम्राट अशोक भवन नगर परिषद बखरी की महत्वाकांक्षी योजना है। इस भवन का निर्माण भी अगर कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मालूम हो कि बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 में सम्राट अशोक भवन टाऊन हॉल का निर्माण कार्य एक करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से चल रहा है। इसके निर्माण का ठेका संजय कुमार को मिला है।

यह भी पढ़ें…