एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि तीनों अनुमंडल में विभिन्न तिथियों को अनुमंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

बिहार सासाराम

Sasaram, Arvind Kumar Singh: रोहतास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 23 अक्टूबर तक सासाराम के न्यू स्टेडियम, फजलगंज मे आयोजित किया जाएगा जबकि अनुमंडल स्तर की प्रतियोगिता 16, 18 और 20 अक्टूबर को जिले के तीनों अनुमंडल में कराई जाएंगी इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि ऐसा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत बिहार को एथलेटिक्स, कुश्ती और भारत्तोलन खेल आवंटित किया गया है उसी कड़ी में जिले में एथलेटिक्स की गतिविधियों को बढ़ाने तथा “प्रतिभा खोज कार्यक्रम” के तहत प्रथम चरण में अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिले के तीनों अनुमंडल में कराया जाएगा। सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि तीनों अनुमंडल में विभिन्न तिथियों को अनुमंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम इस प्रकार होंगे सबसे पहले विक्रमगंज अनुमंडल की एथलेटिक्स प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को इंटर स्तरीय विद्यालय, बिक्रमगंज में डेहरी अनुमंडल की एथलेटिक्स प्रतियोगिता 18 अक्टूबर को राधा शांता महाविद्यालय, तिलौथू में जबकि सासाराम अनुमंडल की एथलेटिक्स प्रतियोगिता 20 अक्टूबर को न्यू स्टेडियम,फजलगंज,सासाराम में आयोजित की जाएगी। साथ ही जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 22 और 23 अक्टूबर को सासाराम में ही न्यू स्टेडियम, फजलगंज में कराई जाएगी। इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण में अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में संबंधित अनुमंडल के अधीन आने वाले प्रखंडो के विद्यालयो/ क्लबो/ संस्थानो/ महाविद्यालयों के खिलाड़ी/ एथलीट हिस्सा ले सकेंगे।

तत्पश्चात इसी अनुमंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आधार पर प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एथलीटों को सीधे जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस बारे मे निर्णय जिला संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में लिया गया। सचिव विनय कृष्ण ने प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्गों में प्रतियोगिता होगी जिसमें अंडर-14 बालक /बालिका,अंडर 16- बालक/बालिका और सीनियर पुरुष और महिला वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगें।

प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़, 400 मीटर की दौड़ ,600 मीटर की दौड़ ,1500 मीटर दौड़, 5 किलोमीटर की दौड़ , ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, एवं जैवलिन थ्रो की स्पर्धाए आयोजित की जाएंगी। अनुमंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु तथा इच्छुक संस्थानों एवं खिलाड़ियों को संपर्क करने के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन अनुमंडल वार किया गया है जो इस प्रकार है बिक्रमगंज अनुमंडल में संस्थान या खिलाड़ी कुश कुमार त्रिपाठी और आदित्य कुमार गौतम से संपर्क कर सकते हैं। डेहरी अनुमंडल में संस्थान व एथलीट सत्येंद्र कुमार, नीरज कुमार,रमाकांत तथा राकेश वर्मा से संपर्क स्थापित कर सकते है जबकि सासाराम अनुमंडल के एथलीट अरविंद कुमार सिंह और रानू कुमार सिंह से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।