एटीएसके डीजी एस रविन्दन ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

बिहार

मुजफ्फरपुर / बिफोरप्रिंट। जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों समेत सभी थाना प्रभारियों के साथएटीएस के एडीजी एस. रविंद्रन ने मुजफ्फरपुर में क्राइम कंट्रोल और पेंडिंग केसों की समीक्षा की।एटीएस के एडीजी ने कहा मैं गाइड बनकर आया हूँ, सर्किल इंस्पेक्टर की अब जिम्मेवारी बढ़ेगी।हर महीने उनसे रिपोर्टकार्ड लिया जाएगा ।इस दौरान एसएसपी जयंतकांत, सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और सभी थानेदार मौजूद थे। बताते चलें कि पिछले महीने जिले में एटीएस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया था।

इसके बाद अलग-अलग थानों में पहुंचकर पुलिस कार्रवाई और थाना रिकॉर्ड का हाल देखा। इस दौरान शहरी क्षेत्र में 22 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से गायब पाया गया। थाने में संतरी ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन संतरी गायब थे। ड्यूटी से गायब सभी पुलिस जवानों के निलंबन का आदेश एसएसपी जयंतकांत ने जारी किया है।

एसएसपी ने बताया कि कि शनिवार रात सूबे के सभी जिलों में पुलिस गश्त और ड्यूटी का जायजा लेने के लिए पटना मुख्यालय से डीजीपी से लेकर एडीजी और आईजी तक निकले थे। इसी कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर एडीजी एटीएस आए थे। उन्होंने मुजफ्फरपुर में कुछ संगठनों की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर हो रही कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी ली थी।

यह भी पढ़े..