वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा का दबंगई का वीडियो वायरल

औरंगाबाद

औरंगाबाद/बीपी प्रतिनिधि। औरंगाबाद में एक दरोगा का वाहन चेकिंग के दौरान दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की जब पड़ताल की गई तो जानकारी मिली थी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह वीडियो औरंगाबाद जिले पौथू थाने में पदस्थापित दरोगा इनके मंडल की है सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दरोगा इनके मंडल मंझोली मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाए हुए थे तभी एक बाइक को उन्होंने पकड़ लिया इस दौरान पकड़े गए बाइक चालक ने अपनी बाइक का सभी कागजात होने की हवाला देते हुए दरोगा से बाइक छोड़ देने की गुहार लगाइए लेकिन दरोगा ने सभी कागजात होने के बावजूद भी पोलूशन के नाम पर 25 हजार रुपए फाइंन भरने की बात कहते हुए बाइक चालक को लात घुसे से पीटते हुए बद्दी बद्दी गाली देते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं।

पकड़े गए बाइक चालक ने दरोगा से अपनी बाइक छोड़ देने की बार-बार गुहार लगाई लेकिन साहब सुनने को तैयार नहीं उन्हें तो वर्दी की हनक है यही कारण है कि दरोगा जी सारी हदें पार करते हुए युवक को लात घुस्से से पीते हुए जमकर गाली देते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जिले के वरीय अधिकारी दरोगा पर किस तरह की कार्यवाही करते हैं।

यह भी पढ़े…