Watch : डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद सूर्य महोत्सव में गया गाना, Viral हुआ Video

औरंगाबाद

DESK : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव औरंगाबाद सूर्य महोत्सव में पहुंच कार्यक्रम में ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ गीत गुनगुनाते दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इन दिनों तेजस्वी यादव का अलग-अलग अंदाज काफी चर्चा में है. तेजस्वी यादव राजनीति के अलावे खेल में रुचि रखते हैं यह सभी को पता है लेकिन इन दिनों कला के क्षेत्र में भी उनकी प्रतिभा सभी को देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले किसी शादी समारोह में डांस करते उनका वीडियो वायरल हो गया था. अभी तेजस्वी यादव औरंगाबाद सूर्य महोत्सव में बॉलीवुड का मशहूर गीत ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ सुनाकर सभी का दिल जीत लिया.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहीं, कुछ दिन पहले आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह के बेटे की शादी की हल्दी समारोह था. इस समारोह में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान समारोह में महिलाएं तेजस्वी और तेज प्रताप को पारंपरिक गालियां ‘सूट-बूट पहिने से केहू हीरो ना होला ऐ तेजस्वी’ गाती दिखी थी. मंच पर तेजस्वी यादव डांस करते भी दिखे थे. डांस करते उनका वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो को काफी लोकप्रियता मिली थी. बता दें कि तेजस्वी यादव अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से की थी. तेजस्वी यादव रणजी मैच और टी-20 खेल चुके हैं. इसके बाद तेजस्वी ने राजनीति का दामन थाम लिया.

यह भी पढ़े :-