औरंगाबाद : कैमूर एवं जमुई जिला पुलिस बल के प्रशिक्षु सिपाहियों ने पास्ट परेड समारोह के दौरान एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

औरंगाबाद बिहार सासाराम

सासाराम, अरविंद कुमार सिंह। जिले के डेहरी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में महिला ने दिखाया कि पुरुषों से कहीं भी कम नहीं हूं। वही परीक्षण शिविर में पहुंचे पुलिस महानिदेशक ( प्रशिक्षण) आलोक राज ने इनके करना में देख कर के हैरत में पड़ गए कहा कि वाह कितनी अच्छी प्रशिक्षण दिया गया है और इनकी प्रतिभा भी है कि इतनी कड़ी मेहनत की है। महिला सिपाहियों का हैरतअंगेज प्रर्दशन रोहतास जिले के पुलिस केंद्र डिहरी में ऐतिहासिक नजारा शुक्रवार को देखने को मिला। जहां औरंगाबाद, कैमूर एवं जमुई जिला पुलिस बल के प्रशिक्षु सिपाहियों ने पास्ट परेड समारोह के दौरान एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

समारोह के मुख्य अतिथि बिहार पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज की उपस्थिति में महिला सिपाहियों ने उच्च स्तरीय परेड, ऑन आर्म कॉम्बैट सहित शस्त्र कवायद का प्रदर्शन किया तथा दर्शकों की खूब वाहवाही के साथ तालियां बटोरी। समारोह के दौरान महिला सिपाहियों ने हर परिस्थितियों से निपटने के लिए प्राप्त तकनीकों का प्रदर्शन कर जिले एवं बिहार पुलिस को गौरवान्वित कर दिया।

पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बिहार आलोक राज ने बताया कि प्रशिक्षु महिला सिपाहियों का प्रदर्शन बिहार को गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने कहा कि शाहाबाद पुलिस उप महानिरीक्षक क्षत्रनिल सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती तथा बीएमपी 2 समादेष्टा स्वपना जी मेश्राम के मौजूदगी में प्रशिक्षण प्राप्त 235 महिला सिपाहीयों अब बिहार पुलिस का हिस्सा बन गई है।

समारोह के अंत में पुलिस महानिदेशक आलोक राज, पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद प्रक्षेत्र क्षत्रनील सिंह, बीएमपी समादेष्टा स्वप्ना जी मेश्राम एवं पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती द्वारा रोहतास पुलिस के सभी प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ पारण परेड समारोह का विधिवत समापन हुआ।

गौरतलब हो कि इस तरह की तकनीक का प्रदर्शन लोगो को टीवी के माध्यम से ही देखने को मिलता है जो पुलिस सह प्रशिक्षण केंद्र डिहरी में रोहतासवासियों को अपने नंगी आंखों से महिला सिपाहियों के उच्च स्तरीय प्रदर्शन देखकर गौरवान्वित महसूस हुआ तथा समारोह के बीच तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल खुशनुमा बना रहा।