नरकटियागंज/अवधेश कुमार शर्मा। अनमण्डलीय शहर नरकटियागंज स्थित जामा मस्जिद में टीबी उन्मूलन पर जागरुकता कार्यक्रम मंगलवार को किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत व बिहार सरकार क्षय रोग (तपेदिक) उन्मूलन के लिए कटिबद्ध है। केंद्र सरकार ने भारत से वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में सरकार के मशीनरी के अतिरिक्त गैर सरकारी संगठन भी टीबी उन्मूलन की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहे हैं।
इस दिशा में नरकटियागंज अनमण्डल अस्पताल के कर्मी रजनीश दुबे अपने सहयोगियों से मिलकर जामा मस्जिद पहुँचे।
वहाँ उन्होनें जामा मस्जिद के इमाम मौलाना तौकिर आलम कासमी के सहयोग से टीबी से संबंधित जानकारी दी। उन्होनें कहा टीबी एक भयंकर छूत का रोग है, किन्तु इससे घबराना नही है।
उसका इलाज संभव है, जैसे बीमारी का पता चले, सरकारी अस्पताल से संपर्क करें। जहाँ निःशुल्क (मुफ़्त) जाँच व दवा के साथ पोषक फल उपलब्ध कराने के लिए नकद राशि रोगी को उपलब्ध कराई जाती है। बस, रोगी को नियमित दवा सेवन करना होता है, यदि दवा का सेवन नियमित नहीं किया जाता है तो बीमारी का इलाज जटिल हो जाता है।
यह भी पढ़ें…