बच्चों को जानलेवा संक्रामक रोग से बचाव के लिए जागरुकता जरुरी : डॉक्टर अरुण शाह

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन की ओर से आज मीनापुर प्रखंड के हल्का मानसाही में सैकड़ों गरीब और ग्रामीण महिलाओ के बीच स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के दौरान बच्चों को जानलेवा संक्रामक रोग से बचाव की जानकारी दी गई। डॉक्टर अरुण शाह ने इस सम्बंध मे विस्तार से लोगों को अवगत करायाा।

जिसमें प्रमुख रूप से गर्भावस्था में देखभाल, माँ का दूध, घर का बना आहार, समय-समय प़र उपयुक्त टीकाकरण, घर के अंदर और बाहर साफ़ -सफाई का महत्व, साबुन -पानी से हाथ धोना एवं चमकी बुखार से बचने के उपाय मुख्य रूप से शामिल थे। मोनिया और कै-दस्त जैसी बीमारी के गंभीर लक्षण एवं उसके दुष्परिणाम से भी अवगत कराया गया ताकि समय पर निकटतम अस्पताल में अविलम्ब पीडित का इलाज हो सके। इस बात पर जोर दिया गया कि रोग से ज्यादा जरूरी निरोग रहना है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कार्यक्रम का उद्देश्य चमकी बुखार से बचने के उपायों की जानकारी देना, अपने बच्चे को जन्म के बाद कैसे स्वस्थ और सुरक्षित रखे, सभी बच्चों को जोंक की दवा देना, जरूरतमंद बीमार बच्चों की जांच और निशुल्क दवा वितरण हर परिवार को एक पैकेट सत्तू एक साबुन एक पैकेट बिस्किट का वितरण करना है। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजन करने में कुमार मदन जिला अध्यक्ष वेटरन इंडिया ,जीविका कार्यकर्ता, गाँव के मुखिया सामाजिक कार्यकर्ता, फाउंडेशन के सहयोगी पवन कुमार और अमरजीत का प्रशंसनीय सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें…