Bagaha : मिशन निपुण भारत के तहत पाँच दिवसीय चहक प्रशिक्षण हुआ आरम्भ

बगहा बिहार

प्रशिक्षण में शिक्षक व प्रधानाध्यापक हुए शामिल, सीखेंगे शिक्षण के नए गुर

Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma : बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ विकसित करने को मिशन निपुण भारत ‘अभियान’ के तहत विद्यालय तत्परता के लिए विद्यालय के नामित शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह गैर आवासीय पाँच दिवसीय चहक प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केंद्र बगहा दो एवं आदर्श मध्य विद्यालय पठखौली में चल रहा है। प्रशिक्षक सुनिल राउत ने बताया कि निपुण भारत अभियान बच्चों में आधारभूत साक्षरता और गणना में कुशलता के लिए राष्ट्रीय पहल है।

बच्चों की समझ के साथ पढ़ने एवं बुनियादी गणितीय संक्रियाओं को करने की क्षमता बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान है। इसी उद्देश्य के प्रतिपूर्ति के लिए यह चहक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं प्रशिक्षक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को आनंददायी माहौल में सिखाने की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

वहीं गतिविधि आधारित शिक्षण प्रशिक्षु शिक्षक व प्रधानाध्यापक इस प्रशिक्षण में जानेंगे। मालूम हो कि इससे विद्यालय में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित हो सकेगा तथा बच्चे गतिविधि आधारित शिक्षा ग्रहण करेंगे। मौके पर उमेश प्रसाद साह, शक्ति प्रकाश, अविनाश कुमार, अपर्णा श्रीवास्तव, रुखसाना खातून, संध्या कुमारी, नंदकिशोर राम, बेचू राम आदि दर्जनों शिक्षक प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे