बगहा : पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 6 पैकेट नशीला पदार्थ किया बरामद

बगहा बिहार

बगहा से, जहां वाहन जांच के दौरान नदी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

बगहा, बीपी प्रतिनिधि। पुलिस ने नदी थाना क्षेत्र के नैनहा ढाला चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 6 पैकेट नशीला पदार्थ बरामद किया है। वही पुलिस को देख कार चालक कारोबारी कार खड़ी कर फरार होने में सफल रहा। कयास लगाया जा रहा है कि पैकेट में गांजा के साथ ब्राउन शुगर या ड्रग्स हो सकता है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।

दरअसल पूरा मामला बगहा पुलिस जिले के नदी थाना क्षेत्र की है। जहाँ पुलिस ने नैनहा चेकपोस्ट पर वाहन के क्रम में यूपी की ओर से आ रही एक बलेनो कार को जांच के लिए रोका, पुलिस को देखते ही कार चालक फरार हो गया, जब पुलिस ने कार की जांच किया तो 6 पैकेट नशीला पदार्थ बरामद किया।

मौके पर मौजूद नदी थाना प्रभारी प्रभात समीर ने बताया कि एस आई एस के यादव और पुलिस बलों के साथ नैनहा चेकपोस्ट पर वाहन जांच किया जा रहा था उसी क्रम में धनहा की ओर से आ रही एक बलेनो कार को जांच के लिए रोका गया, तभी चालक कारोबारी फरार हो गया।

सन्देह के आधार पर जब पुलिस ने जांच किया तो 6 पैकेट नशीला पदार्थ बरामद किया। जिसमें 2 पैकेट गांजा के साथ 4 पैकेट ब्राउन शुगर या ड्रग्स हो सकता है जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि जप्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कारोबारी की पहचान कर कार्यवाई की जा रही है।