उद्यमियों को ससमय ऋण उपलब्ध कराने को सचेष्ट है बीओआई : जेडएम राजेश कुमार
उद्योगों के विकास में बैंकों की भूमिका अहम : एमएलसी सर्वेश कुमार
बेगूसराय/विनोद कर्ण: उद्यमियों व व्यवसायियों को ससमय ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बैंक आफ इंडिया ने बुधवार को सुभाष चौक स्थित अपने शाखा परिसर में एसएमई अर्वन सेंटर खोला। जिसका उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक, भागलपुर राजेश कुमार ने किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ सह एमएलसी सर्वेश कुमार उपस्थित थे। मौके पर 12 लाभुकों को 10 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया। समारोह को संबोधित करते हुए हुए सर्वेश कुमार ने कहा कि उद्योगों के विकास में बैंकों की भूमिका अहम होती है।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय ही नहीं पूर्वोत्तर बिहार में कृषि आधारित उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। बैंकों को अपने मानक को ध्यान में रख कर सुयोग्य लोगों को ऋण की सुविधा ससमय उपलब्ध कराना चाहिए। इस मौके पर उद्घाटनकर्ता राजेश कुमार ने कहा कि इस सेंटर के खुलने से बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल व मुंगेर जिले के उद्यमी व व्यवसायियों को सीधा लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि लाभुकों को अपने निकटतम शाखा में आवेदन देना होगा। शाखा से प्राप्त आवेदन का प्रोसेस सेंटर के प्रबंधक संजीत कुमार करेंगे। उन्होंने कहा कि शाखा में लेन-देन सहित कई तरह के कार्य का बोझ होता है जिसके मद्देनजर यहां सेंटर खोला गया है। सेंटर प्रबंधक के जिम्मे सिर्फ ऋण संबंधी कार्य ही रहेगा।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष 25 प्रतिशत ऋण बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा गया है। यानी 100 करोड़ रुपये ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सुयोग्य उद्यमियों के मिलने पर इससे कहीं अधिक राशि का ऋण प्रदान किया जा सकता है। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव चंद्रा, मुख्य प्रबंधक संजीत कुमार, के अलावा बेगूसराय, खगड़िया व मुंगेर के शाखा प्रबंधक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों के बीच काफी उत्साह देखा गया।
यह भी पढ़े..