बेगूसराय : केंद्र ने अग्निवीर के नए शिगूफे से युवा और छात्रों के भविष्य को दांव पर लगा दिया-अमिता भूषण

बिहार बेगूसराय

बेगूसराय, विनोद कर्ण : बेगूसराय सदर की पूर्व विधायक और प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अपनी हर नई योजना से देश के किसी न किसी वर्ग के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना वर्तमान केंद्र सरकार की आदत बन गई है जिसके माध्यम से हर बार देशहित की जगह कॉरपोरेट हित को साधने की मंशा छिपी होती है। उन्होंने कहा है कि अग्निवीर योजना के माध्यम से इस बार सरकार ने युवा और छात्रों के भविष्य को निशाने पर लिया है। अमिता भूषण ने कहा कि सरकार ने पहला प्रयोग नोटबंदी का किया जिसने भारत की अर्थव्यवस्था और देश के मध्यम आय वाले व्यापारियों की कमर तोड़ दी, फिर किसान बिल लाकर किसानों को कॉरपोरेट के हाथों बेचने का असफल प्रयास किया जहां इन्हें किसानों और कांग्रेस पार्टी की संगठित ताकत के आगे मुंह की खानी पड़ी।

अब इन्होंने अग्निवीर का नया शिगूफा छोड़ा है जिसके माध्यम से युवा और छात्रों के भविष्य को दांव पर लगा दिया गया है। यह समझ से परे है कि जब सरकार इन्हें प्रशिक्षण देगी, और जब साल दो साल बाद ये अनुभवी सैनिक बन जाएंगे तब इन्हें बाहर कर दिया जाएगा। आखिर 22 और 23 की किशोर उम्र में इन्हें रिटायर कर दिया जाएगा, फिर पूरी जिंदगी ये क्या करेंगे। क्या इन चार सालों में वेतन के रूप में मिले दस से बारह लाख में पूरी जिंदगी गुजार लेंगे या फिर सरकार का इरादा कही सरकारी पैसे से इन्हें प्रशिक्षित कर कुछ दिनों बाद न्यूनतम वेतन पर कॉरपोरेट और उनकी सुरक्षा में शामिल करने का तो नहीं है।

कुल मिलाकर सरकार ने देश का बेड़ा गर्क करने का फैसला किया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी हर कदम पर इन छात्रों और युवाओं के साथ खड़ी है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में हम सब इस फैसले के खिलाफ संघर्ष को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हालत ऐसी है कि सरकार को एक बार फिर से माफीवीर बनना पड़ेगा। इस कड़ी में अग्निवीर योजना के विरोध और युवाओं के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कल विधानसभा स्तर पर हर जिले में सत्याग्रह का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस सत्याग्रह के कार्यक्रम में बेगूसराय विधानसभा के युवा जोश खरोश के साथ शामिल होने को तत्पर हैं।