बेगूसराय : स्व. सत्यनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इटवा ने जीता

क्रिकेट बिहार बेगूसराय

बेगूसराय/विनोद कर्ण। स्व. सत्यनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गत शनिवार की रात खेला गया। बेगूसराय में बीते नौ मार्च से शुरू हुए डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर निगम क्षेत्र की 32 टीमों ने हिस्सा लिया था।

मटिहानी के पूर्व जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के पिता स्व. सत्यनारायण सिंह के नाम पर इस टूर्नामेंट का आयोजन शहर के इटवा मैदान में किया गया था। इस डे-नाइट फाइनल मैच का उद्घाटन बोगो सिंह के भाई संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मौके पर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि बेगूसराय में प्रतिभा की कमी नहीं है खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट का फाइनल मैच इटवा और केशावे के बीच खेला गया। केशावे की टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाया वही इटावा की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर जीत हासिल की।

मैन ऑफ मैन ऑफ द मैच अब्दुल्ला, मैन ऑफ द सीरीज नाजरे , बेस्ट बॉलर रासबिहारी, बेस्ट बैट्समैन निखिल को घोषित किया गया। विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा कप प्रदान किया गया। मौके पर अवधेश कुमार, रमण कुमार, रोहित कुमार, मनीष सिंह, संजीव सिंह कल्लू, नवनीत कुमार, छोटू कुमार, संजय सिंह एवं मनोज मनीष सहित इटवा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा और इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…