– एमएलसी चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी मनोहर यादव ने तेघड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क
बेगूसराय, विनोद कर्ण : बेगूसराय-खगड़िया निकाय क्षेत्र में विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशियों ने क्षेत्र में सघन दौरा शुरू कर दिया है। एनडीए के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं, जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी मनोहर यादव 15 को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बेगूसराय में उपस्थित रहेंगे। इधर, मनोहर यादव ने शनिवार को तेघड़ा, पिपरा, दोदराज, पकठौल, चिलहाई, धनकौल, गौड़ा एक में जनसम्पर्क अभियान चलाया।
उनके काफिले में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी डॉ. तनवीर हसन, बलिया से आरजेडी विधायक ललन यादव, तेघड़ा से सीपीआई विधायक राम रतन सिंह, चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, सीपीआई नेता दिनेश सिंह, जुलुम सिंह, हरेराम सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, परमानंद सिंह, आरजेडी जिला अध्यक्ष मोहित यादव, जिला महासचिव मकबूल आलम, ज़िला सचिव कामदेव यादव, आरजेडी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जनार्दन यादव, जाहिद अफसर, तेघड़ा आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर अली समेत कई महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस मौके पर महागठबंधन के प्रत्याशी मनोहर यादव के 15 मार्च को नामांकन समारोहमें भाग लेने तथा समारोह को सफल बनाने का आह्वान किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत प्रतिनिधियों से घर घर जाकर संपर्क करने का आह्वान किया। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि उन्हें मौका मिला तो पंचायत प्रतिनिधियों के मान-सम्मान में कोई कोताही नहीं करेंगे। साथ उनके विकास कार्यों में भरपूर सहयोग करेंगे।
बताते चलें कि मनोहर यादव खगड़िया नगर परिषद के दो बार सभापति रहे हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी सीता देवी खगड़िया नगर परिषद की सभापति है। इस में राजद प्रत्याशी को सीपीआई का समर्थन गुल खिला सकता है।