बेगूसराय में बढ़ते अपराध पर आम आदमी पार्टी ने जताई चिंता, सख्त कदम उठाने की मांग

बेगूसराय

बेगूसराय, विनोद कर्ण : नगर निगम क्षेत्र के आनंदपुर, वार्ड न. 25 की युवती व तनिष्क शोरूम की सेल्स गर्ल नेहा (27) को तनिष्क शोरूम में काम कर घर लौटते समय अपराधियों ने 11 जून क शाम 9.45 बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी लेकिन अबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है। आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को मृतक नेहा के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

नेहा परिवार की एकमात्र कमानेवाली सदस्य थी, पूरा परिवार उसी पर आश्रित था। आम आदमी पार्टी घटना की घोर निंदा करती है, बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक से अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने भुखमरी के कगार पर पँहुच चुके नेहा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में शामिल मुंगेर प्रमंडल प्रभारी आर एन सिंह, बेगूसराय जिला प्रभारी अधिवक्ता शिवदयाल साहू, नगर प्रभारी मृत्युंजय मिश्रा, मीडिया प्रभारी अभिषेक जायसवाल एवं समन्वय समिति के प्रभारी अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि नेहा के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी संघर्ष करने को संकल्पित है। आर एन सिंह ने कहा कि पार्टी का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर मांग पत्र सौंपेगा।