लखमिनिया में बिहार दिवस पर ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन

बेगूसराय

मुशायरा में देश के चोटी के शायरों ने लिया भाग, अमन का दिया संदेश

बलिया/बेगूसराय, बीपी प्रतिनिधि : बिहार के स्थापना दिवस के 110 साल पूरा होने के अवसर पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार संघर्ष मंच के द्वारा एक शाम अमनो मोहब्बत के नाम, ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आयोजन 22 मार्च की संध्या में आयोजित की गई। जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत लखमीनिया के शहनाई विवाह भवन के प्रांगण में रात्रि 9:00 बजे ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन का उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधान पार्षद डॉ. तनवीर हसन, खगड़िया जिला के परवत्ता विधायक जदयू नेता डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विचार संघर्ष मंच के अध्यक्ष एवं उपस्थित शायर शामिल हुए। मुशायरा की अध्यक्षता लखनऊ से चलकर आए बुजुर्ग शायर मंसूर उस्मानी ने की, जबकि संचालन का कार्य सिवान के हास्य कवि सुनील कुमार तंग ने किया।

एक शाम अमनो मोहब्बत के नाम विषय पर आयोजित कार्यक्रम को यूपी के बरेली से अकील नोमानी, टूंडला से अज़्म शाकरी, नई दिल्ली से आलोक श्रीवास्तव, डॉक्टर सरिता शर्मा, मध्य प्रदेश ग्वालियर से अतुल अजनबी और अलीगढ़ से कलीम समर कवियों ने अपनी-अपनी कविता प्रस्तुत कर लोगों को आनंदित एवं प्रेम भाईचारा का संदेश ने दिया। इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ तनवीर हसन, उद्घाटन कर्ता डॉक्टर संजीव कुमार एवं उपस्थित तमाम शायरों का स्वागत बुके, शाल भेंट कर मोहम्मद जावेद अख्तर के द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर जफर हबीब, शहनाई विवाह भवन के मालिक डॉक्टर एसएस आफाक, डायरेक्टर मोहम्मद शारिक, एडवोकेट इज़्ज़ुर रहमान, डॉक्टर जयप्रकाश अग्रवाल, डॉ रामानुज शर्मा, डंडारी प्रमुख तनवीर अहमद, बलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुखिया मोहम्मद अब्दुल्ला, प्रेम कुमार मिश्रा के अलावे विचार संघर्ष मंच के सदस्य वार्ड पार्षद मोहम्मद फरोग उर रहमान, मोहम्मद ज़ाकिर, मोहम्मद अब्दुल, मुखिया प्रतिनिधि फैज़ुर रहमान, विकास पासवान, मशकूर आलम, अधिवक्ता मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सनी, शबाब फहीम, शाहिद इकबाल अतहर, मोहम्मद हसन, शमशाद बलियावी, मोहम्मद रुस्तम मोहम्मद आफाक इत्यादि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े…