जी-तोड़ मेहनत के बाद भी नागरिक एकादश को करना पड़ा पराजय का सामना
बेगूसराय, विनोद कर्ण : खेल में हार-जीत तय है पर कोई टीम अगर लगातार हार का सामना करे तो सवाल उठना लाजिमी है। ऐसा कुछ चर्चा दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के बीच होने लगी। लोग बीते गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित क्रिकेट फैंसी मैच की करने लगे।
मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन के मैदान में जिला प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेले गए। जिला प्रशासन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाया। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, नगर आयुक्त अब्दुल हामिद, उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उप समाहर्ता निशांत कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार, डीएसपी जिला मुख्यालय श्रीमती निशित प्रिया सहित कई अधिकारी खेल रहे थे।
जिला प्रशासन टीम के कप्तान जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा थे, तो नागरिक एकादश टीम के कप्तान थे डॉ. धीरज शांडिल्य। नागरिक एकादश टीम में दिलीप कुमार सिन्हा, मृत्युंजय कुमार वीरेश, गौरव कुमार बिट्टू, दीपक कुमार, विशाल कुमार सिंह, आईएमए के सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी, अमित जायसवाल, अजीत गौतम, विश्वरंजन सिंह राजू शामिल थे। नागरिक एकादश 20 ओवर में 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह जिला प्रशासन की टीम ने 16 रनों की बढ़त लेकर मैच अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ द मैच वरिष्ठ उप समाहर्ता सह जिला खेल अधिकारी निशांत कुमार को घोषित किया गया। हालांकि जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। नागरिक एकादश की ओर से कप्तान डा. धीरज शांडिल्य, गौरव कुमार बिट्टू, शिक्षक एवं दीपक कुमार ने अपने शानदार बैटिंग से मैच को अपने नाम करने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाती।
कॉमेंटेटर प्रफुल्ल कुमार मिश्र नागरिक एकादश टीम में उर्जा भरने का भरसक प्रयास किया ने लेकिन सब बेकार साबित हुआ। स्कोरर विवेक कुमार थे। आर्यभट्ट के निदेशक प्रो., अशोक कुमार सिंह अमर नागरिक एकादश टीम की हार से मायूस नजर आ रहे थे, क्योंकि नागरिक एकादश टीम के गठन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।