Begusarai : दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर अपराधियों ने लूटे करीब तीन लाख रुपये

बेगूसराय

Neeraj : बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को अपराधी सीएसपी संचालक को गोली मारकर करीब तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए. बाइक सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने सरोंजा निवासी टीपन चौधरी के बेटे विकास कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया. बैग में रखे तीन लाख रुपये लूट कर भाग गए. घटना वीरपुर के पास की है. यूको बैंक से युवक पैसे लेकर निकल रहा था तभी अपराधियों ने हमला कर दिया. घायल संचालक विकास कुमार ने बताया कि वीरपुर स्थित यूको बैंक से तीन लाख रुपये निकाल कर वह जा रहा था.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वह अपने गांव सरोजा मे बैंक में सीएसपी संचालन का काम करता है इसलिए रुपया निकाल कर जा रहे थे. इसी दौरान खेय पुल के पास करीब आधा दर्जन अपराधी पहले से मौजूद थे. वह जैसे ही पुल के पास पहुंचे अपराधियों ने पहले रुकने का इशारा किया. इसके बाद हथियार के बल पर लूटने की कोशिश की. जब संचालक ने विरोध किया तो गोली मारकर घायल कर दिया.

इधर, घटना की सुचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने कहा कि विकास वीरपुर से पैसा निकाल कर जा रहा था. इसी बीच घटना घटी है. पूरे मामले की जांच की जा रही. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की तलाश कर रही. सबके बयान भी दर्ज कर रही. अपराधियों को जल्द से जस्द पकड़ने की बात भी कह रही है.