बेगूसराय : लोकतंत्र के हरण करने वाले को दीजिए शिकस्त, मनोहर को जीताइए : तेजस्वी यादव

बेगूसराय

एनडीए सरकार में विधायकों को नहीं मिलता तो पंचायत प्रतिनिधियों को कहां से मिलेगा : तेजस्वी यादव

बेगूसराय, विनोद कर्ण: बेगूसराय-खगड़िया निकाय क्षेत्र से राजद-वाममोर्चा के प्रत्याशी मनोहर यादव के नामांकन के मौके पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बेगूसराय पहुंचे। इस मौके पर स्थानीय आईटीआई मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र का हरण करने वाले लोग सत्ता पर काबिज हो गए हैं।

उन्हें विधानसभा सदस्य व विधान परिषद सदस्य के मान-सम्मान की चिंता नहीं है तो पंचायत प्रतिनिधियों की मान-सम्मान की रक्षा कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए खुद आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि मनोहर यादव आपकी आवाज को न सिर्फ सदन में उठाने का काम करेगा, बल्कि आपके सम्मान की लड़ाई भी लड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के हरण करने वाले को सबक सिखाने का यह बेहतर अवसर है। इससे चूकिए नहीं।

इधर, मनोहर यादव जब निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के समक्ष नामांकन पत्र भरने पहुंचे तो इसी बीच तेजस्वी यादव का हेलीकाप्टर यहां लैंड कर गया। मनोहर की अनुपस्थिति में तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित किया और जीत का माला मनोहर की पत्नी सह खगड़िया नगर परिषद सभापति सीता देवी को सौंप दिया। समयाभाव के कारण मनोहर यादव के मंच पर आने से पहले ही तेजस्वी यादव चले गए।

इस मौके पर प्रत्याशी मनोहर यादव ने कहा कि आपने जिनको एमएलसी चुनकर भेजा वे 12 साल ठगने का काम किया। साढ़े 5 साल के बाद कंबल ओढ़ाकर वोट ले लेता है। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों संकल्प लेना चाहिए वे अपना वोट नहीं बेचेंगे। उन्होंने कहा बेगूसराय-खगड़िया के पंचायत प्रतिनिधियों के उपर हमला हुआ, लेकिन वे कभी सांत्वना देने नहीं पहुंचे।

उन्होंने आरोप लगाया कि निवर्तमान एमएलसी 12 वर्षों के दौरान सीमित पंचायत में सीमित लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया और फिर आपके वोट को हथियाना चाहते हैं। लेकिन उनके कोशिश को आप नाकाम करेंगे, इसका पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि वे खुद दो बार और एक बार पत्नी सीता देवी खगड़िया नगर परिषद के सभापति रहे, बेदाग रहे। सभी प्रतिनिधियों को सम्मान देने के कारण कभी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तक नहीं आया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को उनके हक वे मान-सम्मान की रक्षा करने का वचन दिया। कहा इस क्षेत्र से जब उषा सहनी एमएलसी चुनी गई तो उनके व्दारा सदन में आवाज उठाने पर पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय भत्ता दिया गया। जो काफी कम है।

हम मानदेय भत्ता बढ़ाने को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सामाजिक समरसता, पंचायत प्रतिनिधियों ने मान की रक्षा करने के लिए मनोहर यादव को भारी मतों से जीताइए।
राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी तनवीर हसन ने कहा कि मनोहर यादव सूझबूझ व लोगों का काम करने वाले हैं। उन्होंने जीत से जनप्रतिनिधियों का मान-सम्मान बढ़ेगा।

एमएलए राजवंशी महतो, एमएलए ललन यादव, राजद नेता अरविंद कुमार वर्मा, प्रमोद यादव, सीपीएम के नेता व पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, अंजनी सिंह, सीपीआई नेता सह पूर्व एमएलसी उषा सहनी, अतुल अंजान, माले के चंद्रदेव वर्मा आदि ने भी मनोहर यादव की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।