चन्दन कुमार। बेगुसराय में आज मेगा इवेंट,कार्यक्रम के तहत आज नव नियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। यह कार्यक्रम बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में की गई है। इस दौरान नव नियुक्त शिक्षकों को बेगूसराय के प्रभारी मंत्री शमीम अहमद के द्वारा 4000 हजार लगभग नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र अपने हाथों से दिया गया।
वही नियुक्ति पत्र मिलते शिक्षकों में काफी देखने को मिला। शिक्षकों ने बताया कि आज खुशी का दिन है। क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा शिक्षक बनने का मौका दिया है। इसलिए बिहार सरकार को मैं अपने तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं। क्योंकि सपनों में भी नहीं सोचे थे कि मुझे नौकरी मिल पाएगी।
इसको लेकर शिक्षकों में काफी खुशी देखी जा रही है। शिक्षकों ने यह भी बताया कि आज के दौर में नौकरी मिलना भगवान के जैसा बराबर है। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रभारी मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा जो वादा किया थे की बिहार में नौकरी देने का काम करेंगे आज वह वादा पूरा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि एक लाख,22 हज़ार लोगों को एक साथ आज बिहार सरकार के द्वारा नौकरी देने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बिहार में विकास की कथा लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज बिहार इतिहास रच रहा है। इस दौरान शिक्षकों से भी अनुरोध किया है कि जिस स्कूल में आपको नियुक्त हुआ है। उसे स्कूल में आप अपने तरीके से अच्छे से बच्चों को शिक्षा देने काम करे।इस कार्यक्रम में मौजूद रहे बेगूसराय के डीएम और एसपी सहित कई पदाधिकारी एवं नेता भी शामिल है।