बखरी में डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन, 18 महीने में बनकर तैयार होगा तीन मंजिला डिग्री कॉलेज

बेगूसराय
  • पांच करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से रामपुर में डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरू
  • विधायक सूर्यकान्त पासवान ने किया भूमिपूजन

बखरी/बेगूसराय, विनोद कर्ण : रामनवमी के दिन बखरी विधायक सूर्यकान्त पासवान ने बखरी वासियों को डिग्री कॉलेज की सौगात दी। नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर में विधायक सूर्यकान्त पासवान ने डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन कर इसके निर्माण कार्य की औपचारिक शुरूआत की। इस मौके पर बड़ी संख्या में महागठबंधन घटक दलों के नेता और राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। करीब पांच करोड़ पांच लाख रूपए की लागत से बनने वाला डिग्री कॉलेज का भवन तीन मंजिला होगा।

डिग्री कॉलेज निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी कन्हैया कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर ने कहा कि 18 महीने के भीतर भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। काॅलेज भवन में कुल 12 क्लास रूम, प्रयोगशाला के लिए चार कमरा, एक सेमिनार हॉल, कैंटीन, काउंसलिंग रूम, वेटिंग रूम, कान्फ्रेंस हाॅल, आफिस, स्टाफ रूम, प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल रूम, स्टोर रूम, अकाउंट्स रूम के अलावा प्रत्येक फ्लोर पर तीन टायलेट्स का निर्माण होगा।

डिग्री कॉलेज के भूमि पूजन के मौके पर विधायक सूर्यकान्त पासवान ने कहा कि उन्होंने चुनाव के समय बखरी विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 70 हजार मतदाता मालिकों से बखरी में डिग्री कॉलेज निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर हालत में इसके निर्माण का जो वचन दिया था उस वचन को आज भूमि पूजन कर पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज की बाधाओं को दूर करने के लिए उन्होंने बखरी से पटना तक लगातार प्रयास किया, उसी का परिणाम है कि आज बखरी को डिग्री कॉलेज की सौगात मिली है।

उन्होंने कहा कि आज आम-अवाम का सपना साकार हुआ हुआ। अब डिग्री की पढ़ाई के लिए हमारे यहां के छात्र-छात्राओं को कहीं दूर-दराज जाना पड़ेगा। विधायक ने उम्मीद जताई कि अगले सत्र से स्नातक के बच्चों का नामांकन भी यहां होने लगेगा।

इस अवसर पर भाकपा अंचल मंत्री शिव सहनी, राजद के वरिष्ठ नेता मनोहर केशरी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश कंचन, जन पहल के संयोजक विकास वर्मा, बखरी अधिवक्ता संघ के सचिव गौरव कुमार, शिक्षक प्रेम किशन, राजीव कुमार, भाकपा कार्यकारी अंचल सचिव सुरेश सहनी, यूथ फेडरेशन नेता जितेंद्र जीतू, पूर्व नगर पार्षद नीरज नवीन, एआईएसएफ नेता मो.शबाब, सोनू कुमार, गढ़पुरा भाकपा अंचल मंत्री विपिन कुमार सिंह, राम किशोर प्रसाद, राजीव यादव,नावकोठी भकपा अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी सहित विभिन्न संगठन के संजय महतों, राजू सिंह, राटन मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, अरुण चौहान, मो.मुस्तफा आदि लोग उपस्थित होकर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमसब के तरफ से बखरी विधायक सूर्यकान्त पासवान जी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके लगातार प्रयत्न शील रहने का सुखद परिणाम हासिल हुआ है।