बेगूसराय/विनोद कर्ण : केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को इंडियनऑयल, बरौनी रिफाइनरी के कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत सदर अस्पताल, बेगूसराय को एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित तीन एंबुलेंस प्रदान किया। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित गेस्ट हाउस परिसर में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, विधायक कुन्दन कुमार और कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी आर के झा की गरिमामयी उपस्थिति में उन्होंने इन तीन एंबुलेंस का दायित्व सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार को सौप दिया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत के संकल्प को इस जिले में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के नेतृत्व में इंडियनऑयल की बरौनी रिफाइनरी पूरी निष्ठा, लगन और समर्पण के साथ पूरा कर रही है। एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित इन तीन एंबुलेंस से जिले के हर कोने से मरीजों को अस्पताल लाने में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यहाँ गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना या अन्य जिला भी ले जाया सकेगा।
बरौनी रिफाइनरी जिला प्रशासन के सहयोग से राज्य सरकार के साथ मिलकर बेगूसराय निवासियों की आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए सार्थक पहल कर रही है। उन्होंने इंडियन ऑयल के समर्पण और बेगूसराय जिले में बेहतरीन सामाजिक कार्यों के लिए बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर के झा को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने बरौनी रिफाइनरी द्वारा कोरोना महामारी के दौरान जिले में ऑक्सिजन की आपूर्ति हेतु पीएसए आधारित ऑक्सिजन प्लांट विभिन्न अस्पतालों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन सिलिन्डर की आपूर्ति और अन्य राहत सामाग्री तथा बच्चों के लिए सदर अस्पताल में 50 बेड के वार्ड की विशेष रूप से सराहना की।
बताते चलें कि इन तीन एंबुलेंस को 3 साल के लिए अनुबंध पर लिया गया है, जिसपर बरौनी रिफाइनरी द्वारा कुल रु 1.81 करोड़ व्यय होंगे। एम्बुलेंस सदर अस्पताल के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगी और उनके प्रमाणीकरण के आधार पर अनुबंध के प्रावधानों के अनुसार एम्बुलेंस चलाने के लिए सेवा प्रदाता को धनराशि जारी की जाएगी। एम्बुलेंस बीएस VI मानदंडों के अनुकूल है।
एंबुलेंस में एक ड्राईवर तथा एक मेडिकल सहायक हर शिफ्ट में 24×7 घंटे के आधार पर सेवा प्रदान करेंगे। तीनों एंबुलेंस एडवारड लाइफ सपोर्ट सिस्टम जैसे डीफिब्रिलेटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आपूर्ति (निरंतर), सक्शन मशीन, कार्डिएक मॉन्टिर, सिरिंज पंप, अंत श्वासनली ट्यूबों के सेट के साथ ईटी/ लरिङ्गोस्कोप (मानक), कनेक्टर्स, वयस्क आकार के स्प्लिंट्स, अन्य मानक सामान, ओआईसी ईआईसी की सलाह पर आपातकालीन दवाएं, 5 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन कोन्सेंट्रेटर इत्यादि से सुसज्जित हैं।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा), महाप्रबंधकगण, संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, मिथिलेश कुमार, सचिव, आफिसर्स असोसिएशन, कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव व बरौनी रिफाइनरी के अन्य अधिकारीगण, अस्पताल कर्मी अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…