रिफाइनरी के एमएंडसी मुख्य महाप्रबंधक प्रशांत राउत ने निभाई योग प्रशिक्षक की भूमिका

बेगूसराय

रिफाइनरी कल्याण केंद्र में वीपीएस व तायक्वोंडो के छात्रों ने किया योगाभ्यास

बेगूसराय/विनोद कर्ण : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कल्याण केंद्र में आईओसीएल प्रबंधन की उपस्थिति में आयोजित योग शिविर में वीपीएस कम्प्यूटर व तायक्वांडो के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। योग शिविर में मुख्य अतिथि बरौनी रिफ़ाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (M & C) सह अध्यक्ष कल्याण केंद्र अध्यक्ष प्रशांत राउत ने योग प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। मौके पर कल्याण केंद्र के सचिव फुलेना रजक एवं वीपीएस कम्प्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राउत ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि योग आज के भाग- दौड़ वाले जीवन में काफी जरूरी है। योग ना केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि चित्त को शांत रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। योग शारीरिक स्फूर्ति बढ़ाने में सहायक है। हम नित आधे घंटे का योगाभ्यास कर अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं।

इस अवसर पर वीपीएस कम्प्यूटर के निदेशक श्री ठाकुर ने योग प्रशिक्षक की भूमिका अदा करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने आज योग के महत्व को दिखाने का प्रयास किया वह सराहनीय है। आपने बढ़-चढ़ कर इसमें रुचि दिखाई, इसके लिए आपका विशेष शुक्रिया। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय समुदाय ने भी योग की महत्ता स्वीकार कर ली है। यही कारण है कि आज विदेशों में बड़ी संख्या में लोग योग को अपना रहे हैं।

इस अवसर पर कल्याण केंद्र के सचिव श्री रजक ने कहा कि योग हमारे देश में सदियों से चला आ रहा है। योग से हम सभी सुंदर काया के साथ- साथ सुंदर मन का भी विकास कर सकते हैं। योग शिविर में कल्याण केंद्र की पूरी टीम, जिला तायक्वांडो संघ के सचिव नंदू कुमार, वीपीएस के शैक्षणिक निदेशक ई. अमरेन्द्र कुमार, पीआरओ संतोष कुमार, वरीय शिक्षक बिनोद पाठक, दीपाली, रींकेश, रौतम, बरौनी रिफ़ाइनरी की ओर से कर्मी नवीन प्रकाश एवं ब्रजेश मिश्रा सहित वीपीएस कम्प्यूटर के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शिविर में हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया।