VAISHALI /Pankaj Chauhan: बिहार के बेगूसराय में हुई गोली फायरिंग कांड की चर्चा समाप्त भी नही हुई थी कि गणतंत्र की राजधानी वैशाली में अपराधियों ने गोली फायरिंग कर तांडव मचा दिया है। बेगूसराय के बाद वैशाली में अपराधियों का तांडव , पुलिस देखती रहीं और एक किलोमीटर तक फायरिंग करतें हुए हों गए फरार घटनां की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कमान संभाला है और
सीमा को सील कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। दहशत से आसपास के लोग घरों में दुबक गए हैं। घटना के बारे में बताते हैं कि बाइक सवार अपराधियों ने हाजीपुर मरई रोड पर करीब 1 किलोमीटर तक अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पासवान चौक की तरफ भाग गए। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस जांच में जुटी है। बताया जा रहा है की पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसते ही एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। घटना का कारण क्या था और इसमें कौन लोग शामिल थे,पुलिस तहकीकात में लगीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने शहर में घुसते ही मड़ई चौक के आदर्श अस्पताल के सामने अंधाधुंध फायरिंग शुरू गोलीबारी करते हुए राजेन्द्र चौक की तरफ बदमाश भाग निकले। लगभग एक किलोमीटर तक अपराधियों ने हथियार लहराते हुए गोलीबारी की है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की टीम मौके पर पहुंच कर अपराधियों के पीछे गई। लेकिन अपराधियों का कुछ पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस ने पूरे शहर की घेराबंदी कर सीमा को सील कर दिया है।