*बेगूसराय/शिवानंद गिरि : बेगूसराय बरौनी रिफायनरी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी की छमाही बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने की।
इस बैठक में निर्मल कुमार दुबे, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, कोलकाता राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय,भारत सरकार, डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन, बरौनी रिफाइनरी, डॉ. पी के नाथ, महाप्रबंधक, ईएमएस, एमएस, एल एवं डी, बरौनी रिफाइनरी, आशीष आनंद उप महाप्रबंधक, ईएमएस, बरौनी रिफाइनरी, तथा बरौनी नराकास के सदस्य कार्यालय के सभी सदस्य उपस्थित थे ।
बैठक में पिछले छः माह जनवरी-जून- में किए गए हिन्दी प्रगति के संबंध में किए गए प्रयासो पर सदस्य सचिव द्वारा संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण पेश किया गया । इसके उपरांत संस्थाओं की ओर से उनके यहाँ हिन्दी कार्यान्वयन में किए जा रहे कार्यो का संक्षिप्त विवरण सदस्य कार्यालय द्वारा पेश किया गया । इस बैठक में हिन्दी के भावी विकास के लिए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए।
इस बैठक के अध्यक्ष आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने अध्यक्षीय भाषण में बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया । इसके पश्चात अध्यक्ष महोदय ने बरौनी रिफाइनरी में हो रही हिन्दी की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।
कर्मचारियों को नियमित अंतराल पर हिंदी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है । राजभाषा हिंदी को स्टाफ सदस्यों में व्यावहारिक बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन एवं कम्प्युटर में हिंदी में कार्य करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है । हिदी ई-टूल्स जैसे हिंदी में गूगल वॉइस टाइपिंग, युनिकोड, गूगल अनुवाद आदि का प्रयोग कर हम राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा दे रहे हैं । साथ ही उन्होंने हिन्दी अनुभाग द्वारा प्रत्येक बैठक में सदस्यों को गूगल वॉइस टाइपिंग के प्रशिक्षण देने की प्रसंशा भी की ।
प्रत्येक वर्ष राजभाषा विभाग, भारत सरकार द्वारा हिन्दी कार्यान्वयन के लिए मार्गदर्शन और लक्ष्य दिये जाते हैं जिसका पालन करने के लिए और दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं , बरौनी नराकास इसके लिए प्रतिबद्ध है । आगे उन्होने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि भविष्य में बरौनी नराकास नई पहल के तहत राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेगी।
निर्मल कुमार दुबे, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, कोलकाता राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय,भारत सरकार ने बरौनी नराकास एवं आई ओ सी एल, बरौनी रिफाइनरी के कार्य पर खुशी जाहिर की और उन्होंने सभी नराकास सदस्य कार्यालयों को राजभाषा विभाग के निर्देशों का पालन करने पर ज़ोर दिया तथा उन्होंने यह भी कहा कि बरौनी रिफाइनरी जिस तरह से राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए नित्य नई पहल कर रही है यह सराहनीय कार्य है ।
उनका कहना था कि बरौनी रिफाइनरी के शीर्ष प्रबंधन के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि राजभाषा नीति एवं नियमों का पालन किया जा रहा है । रवि भूषण कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक कॉर्पोरेट संचार बरौनी रिफाइनरी उपस्थित थे