सुशील नगर का गांव बना हुआ है दूसरा मथुरा-वृंदावन, भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करने के लिए मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भारी भीड़

बेगूसराय

-शाम ढलते ही परिसर में बने भगवान श्रीकृष्ण का आकर्षक पंडाल की सुंदरता लोगो को कर रही अपनी ओर आकर्षित!

बेगूसराय/नंदकिशोर : बेगूसराय में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है।यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र है इस पूजा का।जिले के तेघरा,बरौनी,गढहरा, सिंघौल ,वीरपुर सहित कई जगहों पर यह काफी धूमधाम से मनाया जाता है। सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के सुशील नगर गांव में चार दिवसीय श्री कृष्ण पूजा समिति के द्वारा आयोजित भगवान श्री कृष्ण के मेला का उद्घाटन शनिवार को विधायक राजकुमार सिंह के द्वारा को होने के बाद से श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ रही है। हजारों की संख्या में महिलाएं , पुरुष,युवा लड़के और लड़कियां पूजा अर्चना करने के बाद भगवान कृष्ण और राधा की मनमोहक मूर्ति को सेल्फी लेकर अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं।

अभी भी सुशील नगर गांव में नाटक खेलने की परंपरा कई सालो से बनी हुई है, बीती कल रात से ही सामाजिक नाटक का मंचन किया जा रहा है! मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए अनेक प्रकार के झूले लगवाए गए हैं!झूलों में ब्रेक डांस झूले, ऊपरी झूले, ट्रेन वाली गाड़ियां के अलावे कई अन्य प्रकार के झूले मेला परिसर में लगे हुए हैं। जहां शाम ढलते ही झूले पर चढने बाली महिलाएं ,पुरुष के साथ बच्चों की भारी भीड़ मेला परिसर में जमा हो रही है। बच्चों को खाने के लिए चाट, पकोड़े ,चौमिन, पानीपुरी के अलावा कई अन्य प्रकार की मिठाई की दुकानें भी सजी हुई है। कई खिलौने की दुकानें भी मेला परिसर में सजी हुई है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पूजा समिति सुशील नगर के द्वारा मेला परिसर में पहुंचने वाले जेब कतरे और मनचलों के ऊपर ध्यान रखने के लिए सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। महिला और पुलिस जवानों को मेला परिसर में तैनाती की गई है।

इस संबंध में पूछने पर मुखिया श्री कृष्ण जन्मोत्सव पूजा समिति के अध्यक्ष और पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर यादव ने बताया कि सुशील नगर गांव अभी दूसरा वृंदावन बना हुआ है। इस गांव के सभी घरों पर बाहर रहने वाले लोग अपने घर आ गए हैं और भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना श्रद्धा भाव से कर रहे हैं। मेला में आने वाले सभी श्रद्धालु महिलाएं ,पुरुष और बच्चों की सुरक्षा में हमारे गांव के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता लगे हुए हैं। किसी भी श्रद्धालु कि कोई परेशानी नहीं हो उसके लिए दिन-रात हमारे कार्यकर्ता मेला परिसर में उनका देखरेख कर रहे हैं। पूर्व मुखिया ने कहा भगवान श्री कृष्ण की असीम कृपा से सालों भर हमारे गांव में शांति के साथ-साथ अमन चैन कायम रहता है।

जो कुछ श्रद्धालु श्रद्धा भाव से यहां पहुंच कर अपनी मन्नतें को मांगते हैं, भगवान श्री कृष्ण उनकी मन्नते को पूरा करते हैं। इस मेला में सहयोग करने वालो में पंचायत के मुखिया राकेश कुमार, सुशील नगर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा समिति के सदस्यों में महेंद्र साह, अभिषेक पांडेय, दिनेश पोद्दार, लालो महतो, दर्शन कुमार पांडेय, विजय शंकर महतो उर्फ बिरजू ,गजवदन पासवान, प्रमोद यादव ,राम उदय महतो, विकेश कुमार, रामप्रवेश यादव समेत कई अन्य लोग भी दिन-रात मेला परिसर में अपना सहयोग कर रहे हैं।