बेगूसराय, विनोद कर्ण : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बरौनी रिफाइनरी सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड , बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए बीआरसीसी के अध्यक्ष सह महाप्रबंधक वित्त विभाग बरौनी रिफाइनरी जी उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु जन भागीदारी की आवश्यकता है। पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवं स्नेह से ही हम प्रकृति की रक्षा कर सकते है।
पर्यावरण पर टिका है हम सबो का भविष्य- संजीव कुमार
इस अवसर पर बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि सही मायने में पर्यावरण पर ही हमारा भविष्य टिका है। इसकी बेहतरी के लिए प्रदूषण पर नियंत्रण आवश्यक है। सामूहिक प्रयास से ही पर्यावरण संरक्षण एवं सुधार किया जा सकता है। मंडल एलपीजी बिक्री प्रमुख राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों से घर की खाली जमीन, बालकनी एवं छत पर पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होने बताया कि हम सबों का छोटा-छोटा प्रयास ही, पर्यावरण संरक्षण हेतु मील का पत्थर साबित होगा।
पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयासशील है बीआरसीसी
बीआरसीसी के सचिव साइमन मूर्मू ने कहा कि बीआरसीसी, पर्यावरण संरक्षण के प्रयास में लगा हुआ है। प्लास्टिक थैली के बदले जूट की थैली हेतु ग्राहको को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए काॅपरेटिव काम्प्लेक्स के अन्दर पोस्टर व स्लोगन के जरिए लोगो से पर्यावरण संरक्षण हेतु अपील की जा रही है। बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के उपमहासचिव रजनीश रंजन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमलोगो के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सामूहिक शपथ भी लिया। इस अवसर पर सोनू कुमार (सहायक प्रबंधक, एलपीजी बिक्री ), प्रकाश कुमार सहनी (वरिष्ठ अधिकारी, ग्राहक सेवा प्रकोष्ठ), मयंक श्रीवास्तव (सहायक प्रबंधक,एल पी जी), रमेश कुमार ( सहायक महासचिव बीटीएमयू ), भोगेन्द्र कुमार कमल (संगठन मंत्री बीटीएमयू ) समेत बीटीएमयू के वरीय पदाधिकारी राम प्रमोद कुमार राय, दिवाकर कुमार, संजय कुमार, दिवाकर सिंह, विनय मिश्रा, बीआरसीसी प्रबंध कमेटी के सदस्य अमित कुमार, सचिन कुमार, अभय कुमार, उर्मिला देवी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर बीआरसीसी के द्वारा बीआरसीसी के कर्मियों को पौधा भी उपहार स्वरूप दिया गया।