बेगूसराय : अफसरशाही से त्रस्त पंचायत प्रतिनिधि मान-सम्मान के लिए देंगे मनोहर को वोट

बिहार बेगूसराय

-प्रथम वरीयता के वोट जितेगा राजद-वाममोर्चा के प्रत्याशी : श्याम रजक
बेगूसराय/विनोद कर्ण।
राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि बिहार अफसरशाही के चंगुल में फंस चुका है। बिहार की जनता इससे मुक्ति चाहती है। नीतीश सरकार के आफिसर्स पंचायत प्रतिनिधियों को अपमानित करने से भी नहीं चूकते, वहीं निवर्तमान एमएलसी उन्हें सम्मान दिलाने में विफल रहे हैं। इस कारण बेगूसराय-खगड़िया निकाय क्षेत्र ही नहीं सूबे बिहार में होने वाली 24 एमएलसी चुनाव में उनका सुपड़ा साफ होने वाला है।

वे बेगूसराय के बाघी में शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति आमलोगों में आक्रोश व्याप्त है। पंचायतों में निर्वाचित प्रतिनिधियों के अंदर भी आक्रोश है। यही कारण है कि एमएलसी चुनाव में सभी क्षेत्रों में एनडीए की स्थिति नाजुक हो गई है। उन्होंने कहा कि राजद-वाममोर्चा के प्रत्याशी मनोहर यादव की स्थिति बेगूसराय-खगड़िया में काफी मजबूत है। 85 फीसदी मतदाता एनडीए के खिलाफ वोट करने का मन बना चुके हैं।

यहां से प्रथम वरीयता के वोट से ही मनोहर यादव चुनाव जीत रहे हैं। इस मौके पर सीपीआई के जिला सचिव सह पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि वाममोर्चा के सभी घटक दल मनोहर यादव की जीत सुनिश्चित करने को लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां से राजद-वाममोर्चा के प्रत्याशी मनोहर यादव की जीत पक्की है। प्रत्याशी मनोहर यादव ने कहा कि उन्होंने नगर परिषद सभापति के रूप में 10 वर्षों तक लगातार काम किए।

उन्हें पता है कि प्रतिनिधियों का सम्मान कैसे किया जाता है। थाना से लेकर प्रखंड कार्यालय तक में जनप्रतिनिधियों के साथ जो अधिकारी अशोभनीय व्यवहार करते हैं पर निवर्तमान एमएलसी रजनीश कुमार ने कभी आवाज नहीं उनकी आवाज नहीं उठाई। इस पीड़ा के हम भुगतभोगी रहे हैं। मेरा वादा है कि पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज को मजबूती से उठाया करेंगे।

इस अवसर पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, राजद विधायक सदानंद संबुध्द उर्फ ललन यादव, विधायक राजवंशी महतो, सीपीआई के अनिल अंजान, राजेंद्र चौधरी, माले के दिवाकर कुमार, सीपीआई विधायक रामरतन सिंह, सीपीएम के पूर्व जिला मंत्री सुरेश यादव, महिला राजद के प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर, महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…