बेगूसराय/विनोद कर्ण। बरौनी रेलवे न्यायालय परिसर एवं बरौनी रेलवे न्यायालय के पास आरपीएफ पोस्ट एवं रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी आवास परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए बरौनी रेलवे न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी रंजीता कुमारी एवं रेलवे के डीएसपी गौर पांडेय ने कहा कि वृक्ष से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। साथ ही साथ पर्यावरण शुद्ध होता है। इसलिए मैं सभी से अपील करती हूं कि आप सभी अपने घरों के आसपास एक एक वृक्ष लगाएं जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी। मौके पर रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी रंजीता कुमारी ने बताया कि बरौनी रेलवे न्यायालय परिसर एवं इसके आसपास वृक्ष लगाकर यहां आने वाले यात्रियों को छाया एवं शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो इसके लिए मेरा प्रयास है कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए।
इस मौके पर पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जाता है ।और आज इस कड़ी में हम सभी बरौनी आकर यहां आरपीएफ चेकपोस्ट बैरक एवं न्यायिक दंडाधिकारी आवास सहित रेलवे न्यायालय में न्यायालय परिसर में वृक्ष लगाएं मौके पर चिकित्सक डॉ मनीष कुमार एवं रोशन अस्पताल के निदेशक डॉ रोशन भारद्वाज ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया और कहा कि चिकित्सक होने के नाते मैं यहां सभी से अपील करता हूं कि शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति हेतु आप सभी अपने घरों के आसपास और सामाजिक क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण करें जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी।
करोना वायरस जैसी महामारी में जब हम सभी ऑक्सीजन के लिए बाजार से सिलेंडर खरीदते हैं और ऐसी स्थिति में यदि ज्यादा वृक्ष लगाएंगे तो उससे हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी ।और वैश्विक महामारी को मात भी दे पाएंगे ।वहीं दूसरी ओर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकास विद्यालय डुमरी के बच्चों ने भी आज न्यायालय परिसर एवं न्यायिक दंडाधिकारी आवास में वृक्षारोपण किया और उन्होंने यह संदेश दिया कि वृक्ष लगाने से छाया सहित फल एवं ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है।
अंत में रेलवे न्यायालय की न्यायिक दंडाधिकारी रंजीता कुमारी ने वृक्षारोपण में आए हुए विकास विद्यालय के सभी बच्चों को कलम एवं चॉकलेट देकर सम्मानित किया और कहा कि इस तीव्र गर्मी में भी यह बच्चे वृक्षारोपण करने बेगूसराय से इतनी दूर यहां आए इसके लिए मैं इन सभी के माता-पिता सहित विद्यालय के निदेशक एवं शिक्षकों का धन्यवाद करती हूं। इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार राघव कुमार व्यवहार न्यायालय के पैनल अधिवक्ता रामशरण समाजसेवी कन्हैया कुमार पीएलभी शैलेश कुमार ग्रीन, विकास विद्यालय के उपनिदेशक राकेश कुमार, प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी, एवं षिक्षकगण, वैली स्कूल के प्राचार्य राजा कुमार बरौनी रेलवे न्यायालय के सहायक रंजय कुमार रेल के डीएसपी गौरव पांडे जीआरपी एवं आरपीएफ के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…