बेगूसराय/विनोद कर्ण। बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर 22 मार्च को बरौनी रिफ़ाइनरी में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप स्टेडियम से प्रातः 07:00 बजे, आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने झण्डा दिखा कर एकता, भाईचारा, सौहार्द और बिहार के विकास में प्रयासरत रहने के संदेश के साथ प्रभातफेरी को रवाना किया। इस प्रभातफेरी में बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारी, टाउनशिप निवासियों, सीआईएसएफ़ जवान और डीजीआर के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर झा ने अपने सम्बोधन में कहा, “बुद्ध के धरतीं महावीर की जन्मभूमि, स्वर्णिम इतिहास की धनी, बिहार के स्थापना दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। बरौनी रिफ़ाइनरी सतत ऊर्जा समाधान प्रदान करते हुए और सामाजिक विकास पहलों के माध्यम से बिहार की प्रगति में निरंतर प्रयासरत है। आइए आज के इस पावन दिन पर हम सभी बिहार को प्रगति के नए शिखर पर ले जाने और बिहार का गौरव बढ़ाने का संकल्प ले।“ टाउनशिप स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी, डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बिहार की प्रगति में उनके योगदान के लिए उन्हे याद किया गया।
इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बिहार में हरियाली और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 50 नीम के पौधे लगाए गए। टाउनशिप शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थानीय लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश देने के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बरौनी रिफ़ाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के श्रमदान किया।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री एवं संविदा), एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), महाप्रबंधकगण, आर के सिंह, डीसी, सीआईएसएफ़, मिथिलेश कुमार, सचिव आईओओए, प्रवीण कुमार, सीईसी, आईओओए, बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारी, सीआईएसएफ़ एवं डीजीआर जवान और टाउनशिप निवासी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…