Patna, Beforeprint : बेगूसराय में 10 लोगों को गोली मारे जाने के मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना के बाद वहां के एसपी योगेंद्र कुमार ने सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
जिन अधिकारियों और पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है वो सभी घटना के दौरान गश्ती दल में मौजूद थे। इस घटना के बाद बिहार की सियासत लगातार गर्माई हुई है और बीजेपी के नेता राज्य सरकार पर कोई संगीन आरोप लगा रहे हैं. BJP ने इस घटना के विरोध में बुधवार को बेगूसराय बंद बुलाया है।
बेगूसराय में इस घटना को अंजाम देने वाले साइको किलर्स का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। गोली लगने से जख्मी लोगों से मिलने के लिए बीजेपी के नेता लगातार बेगूसराय पहुंच रहे हैं। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार खुद मामले की निगरानी में हैं।