बेगूसराय : नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन एकल नाटक ‘फिर मैंने वो सपना देखा’ का हुआ सफल मंचन

Local news बिहार बेगूसराय

बेगूसराय/विनोद कर्ण। जिले की चर्चित रंग संस्था द प्लेयर एक्ट रंगमंडल बेगूसराय द्वारा आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय नाट्य उत्सव के तीसरे दिन रविवार की संध्या अंगना मुम्बई की एकल नाट्य प्रस्तुति कुशल अभिनेता अमित पाठक द्वारा निर्देशित व परिकल्पित एकल नाटक ‘फिर मैंने वो सपना देखा’ का प्रभावशाली मंचन फैक्ट स्पेस रतनपुर में किया गया। इस एकल नाट्य प्रदर्शन में निर्देशक अमित पाठक अभिनय कर रहे थे। अभिनेता अपने जीवंत एकल अभिनय के बल पर लंबे समय तक दर्शकों को बांधे रखा।

कथा सार : नाटक ‘फ़िर मैंने वो सपना देखा’ प्रसिद्ध नाटककार इतालवी रंग-निर्देशक दरियो फो की मूल कहानी ‘द टाइगर’ का हिन्दी रूपान्तर है जिसका हिंदी नाट्य रूपांतरण वरिष्ठ नाटककार व अनुवादक शाहिद अनवर ने किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस नाटक की कहानी एक सैनिक के जीवन की चौंकाने वाली स्थिति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे भूमिगत आतंकवादियों के एक समूह के साथ मुठभेड़ में उसकी दाहिनी जांघ पर गोली मार दी गई।

उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसकी फौज को उसे एक घने जंगल में अकेला छोड़ना पड़ा, लेकिन वह किसी तरह बच गया। एक हफ़्ते से अधिक समय तक भूखा और शारीरिक रूप से थका हुआ वह सैनिक आख़िरकार एक गुफ़ा खोजने में कामयाब रहा। लेकिन उनकी राहत अस्थायी थी क्योंकि उन्हें पता चला कि गुफा में एक बाघिन और उसका शावक रह रहे थे पर शेरनी द्वारा किए गए समाज की सुरक्षा के बावजूद वह राजनीतिक चपेट में आ जाते हैं और उन्हें जंगल वापस जाना पड़ता है।

फिर पता चलता है कि यह पूरा नाटक अभिनेता के द्वारा देखे गए एक सपने के रूप में चित्रित किया गया था।इस प्रशंसनीय एकल नाट्य मंचन से आनंदित उपस्थित दर्शकों ने अभिनेता अमित पाठक के कुशल अभिनय से काफी प्रभावित होकर प्रस्तुति की खूब प्रशंसा की तथा सभी दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिनेता की ख़ूब सराहना हुई।

नाटक में संगीत संचालन प्रशिक्षित युवा रंगकर्मी कुन्दन सिन्हा तथा प्रकाश परिकल्पना व संचालन गुंजन सिन्हा ने किया। अतः नाटक में शामिल सभी नेपथ्य कलाकारों का योगदान काफ़ी सराहनीय रहा। मौके पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने रंगकर्मी अमित को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व संस्था के प्रतीक चिन्ह के साथ भव्य सम्मान किया गया। मौके पर आयोजक द्वारा ज़िले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं को सादर अभिनंदन के साथ गणमान्य अतिथियों के हाथों अंगवस्त्र एवं संस्था प्लेयर्स एक्ट रंगमंडल का प्रतीक चिन्ह सौंप पर सम्मानित किया गया।

प्रस्तुति से पूर्व आगंतुक मुख्य अतिथि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा के एम.एल.सी. समाजसेवी सर्वेश सिंह, बीएमपी 8 के समादेष्टा मनोज कुमार तिवारी, नाट्य महोत्सव के आयोजन अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह ‘अमर’ ने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें…

प्रस्तुति की समाप्ति पर उपस्थित अतिथियों ने नाट्य मंचन पर अपनी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया के साथ सफ़ल कार्यक्रम के लिए फेस्टिवल डायरेक्टर चंदन कुमार सोनू सहित आयोजन से जुड़े तमाम कलाकारों के प्रति अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रकट की। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार, अभिनेता चंदन कुमार वत्स, राहुल सावर्ण, अंकित राज, अजय कुमार भारती एवं रमणचन्द्र वर्मा आदि कलाकारों का विशेष योगदान रहा।