बेगूसराय/विनोद कर्ण। स्थानीय प्रेस क्लब में बुधवार को शोक सभा आयोजित कर दैनिक जागरण बिहार के पूर्व राज्य संपादक शैलेन्द्र दीक्षित को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा की अध्यक्षता जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद कर्ण ने की।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश से 2000 में पटना में दैनिक जागरण को लांच करने आए शैलेन्द्र दीक्षित यहां के रीति-रिवाज से इतने घुल-मिल गए कि छठ व्रत भी खुद करने लगे। बिहार की पत्रकारिता को नया आयाम देने वाले दीक्षित जी ने पटना के बाद भागलपुर, मुजफ्फरपुर, झारखंड के रांची, धनबाद, जमशेदपुर व पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में जागरण को लांच किया और इन जगहों पर अखबार को बेहतर स्थिति में खड़ा कर दिया।
बिहार के पत्रकारिता के इतिहास में उनका स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। इस मौके पर पत्रकार महफूजुर रसीद, सौरभ कुमार, सुमित कुमार, विभूति भूषण, प्रशांत कुमार, हरेराम, मनीष कुमार, नीरज कुमार, रंजन कुमार, रवि कुमार, राजीव कुमार, कन्हैया कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…