बेगूसराय : दोबारा मेयर बने तो यूपी सिंह देंगे कलाकारों को तोहफा, बनाएंगे नया टाउन हॉल

बिहार बेगूसराय

-सिने कलाकार के होली मिलन समारोह में यूपी सिंह ने कर दी बड़ी घोषणा
बेगूसराय/विनोद कर्ण। सिने कलाकार की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन निवर्तमान मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह के आवास पर की गई। कार्यक्रम संयोजक सह फिल्मी कलाकार अमिय कश्यप ने कहा कि इस कैंपस में पहले कुछ फिल्मों की शूटिंग वे कर चुके हैं इसलिए होली मिलन समारोह भी यहीं रखा। संचालन करते हुए उन्होंने चार दर्जन से ज्यादा कलाकारों को बोलने का मौका दिया।

बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीएसपी सुनिल कुमार मौजूद थे, जबकि अध्यक्षता फिल्म निर्देशक अरविंद पासवान ने की। मौके पर कलाकारों ने दिनकर कला भवन को कलाकारों को सौंपने की मांग को डीएम के समक्ष उठाने का अनुरोध किया। उनका कहना था कि कोरोना वैक्सीन केंद्र बनाए रखने के कारण विभिन्न रंगमंचीय कार्यक्रम को लेकर उन्हें भटकना पड़ रहा है। बात जब मांग से शुरू हुई तो होली मिलन में कुछ देर के लिए राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

कलाकारों की टोली यूपी सिंह को पुन : मेयर बनाने को लेकर संकल्प लेने‌ लगे। बारी जब यूपी सिंह की बोलने की आयी तो उन्होंने कहा कि दिनकर कला भवन अब नगर निगम के दायरे से निकल कर जिला प्रशासन के हाथ में चला गया है। कैसे गया, किसने सौंपा में इस पर कुछ बोलना नहीं करना चाहता हूं। आप लोगों को जानकारी मिल जाएगी। लेकिन दुबारा मेयर बना तो बाघी सामुदायिक भवन को टाउन हॉल जैसा बना देंगे।

जिसका उपयोग कलाकार भरपूर करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कलाकारों को अपने कार्यकाल का रिपोर्टकार्ड भी सौंपा। मालूम हो कि यूपी सिंह खुद भी गीत वालों में से रहे हैं। होली के मौके पर मसाने में खेले होली दिगम्बर, मसाने में खेले होली… उनका खास गीत रहा है। इस आयोजन को लेकर भी उन्होंने साफ कहा कि इस आयोजन के लिए उन्होंने सिर्फ कंपस दिया है। अमिय कश्यप के निमंत्रण पर आप यहां आए इससे उन्हें प्रसन्नता हुई है।

होली शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं, हम यही अपील करते हैं। इस समारोह में भाग कवि प्रफुल्ल चंद्र मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता अमरेन्द्र कुमार सिंह, अरूण शांडिल्य, डेंटल चिकित्सक डॉ धीरज कुमार, राकेश महंत, भोजपुरी फिल्म के हीरो रमेश सावंत, भाजपा के प्रांतीय नेता सुधीर कुमार मुन्ना, मनोज वत्स, मुखिया ललित भारती सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…