बेलहर विधायक की कार ट्रक से टकराई, बाल-बाल बचे

बिहार

-बाढ़ में हुई भीषण दुर्घटना, विधायक को गंभीर चोट, चालक बुरी तरह से जख्मी

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बाढ़, प्रतिनिधि। बाँका के बेलहर से विधायक मनोज यादव की कार एक ट्रक से टकरा गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए । इस भीषण टक्कर में विधायक को गंभीर चोट आई है। जबकी उनका चालक भी बुरी तरह जख्मी हो गया है।

घटना की सूचना पर बाढ़ के SDM सुमित कुमार, ASP अरविंद प्रताप सिंह और जदयू नेता राणा सिंह चौहान ने तत्काल जख्मी विधायक और उनके चालक को अस्पताल पहुँचाया, पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है।