बेतिया : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बजड़ा एवं बेलसंडी पंचायत में सरकार की क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं की हुई जांच

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। बिहार के सचिव आमिर सुबहानी के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को रामनगर बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा व सीओ विनोद कुमार मिश्र ने गौनाहा प्रखण्ड के बजड़ा एवं बेलसंडी पंचायत में सरकार की क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच की गई।

जांचोपरांत पदाधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि पंचायत में आवासीय विद्यालय, नाली- गली, आंगनबाड़ी, विद्यालय, जन वितरण प्रणाली दुकान योजनाओं की जांच संपन्न हुई। बजडा पंचायत के वार्ड नंबर 14 एवं 15 में नल जल योजना पूर्णत: ठप है। वहां के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। बजडा पंचायत के पिपरा स्थित किराया का भवन वाला स्वास्थ्य उप केंद्र बंद पाया गया।

पिपरा के पीडीएस (जनवितरण प्रणाली अंतर्गत) दुकानदार राशन वितरण करता पाया गया। राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिपरा कॉलोनी की जांच में मानक के अनुसार पाया गया। इधर रामनगर सीओ विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय बेलसंडी बालक की जांच में पाया कि बच्चों को जीविका मीनू के अनुसार जलपान व भोजन मानक अनुरुप उपलब्ध पाया गया।

आवासीय विद्यालय के कुछ कमरों में पंखा खराब, नल जल योजना वार्ड नंबर 5, 6, 7, 8,13 एवं 15 में पूर्णतः ठप है। वहां के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलता है। मात्र वार्ड 10,11,12 में नल का जल लोगों को मिल रहा है। शेष वार्डों में पानी का सप्लाई नहीं हो रहा है अर्थात वार्ड नंबर 1 से 9 तक नल जल की स्थिति काफी बदतर है। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 पर बच्चों की संख्या 35 परंतु आंगनवाड़ी भवन काफी जर्जर पाया गया।

पेयजल एवं शौचालय आंगन बाड़ी केंद्र में नहीं है। इस अवसर पर पंचायत सचिव कृष्णा राम, कार्यपालक सहायक गोपाल कुमार पासवान, आवास सहायक रिपुसूदन कुमार, तकनीकी सहायक विद्यानंद रवि, लेखापाल मुक्तेश्वर नाथ सुशील, मुखिया शंभू राउत, उप मुखिया छोटे खां, दिलशाद आलम, वार्ड सदस्य राम, एकबाल पासवान, जय किशुन् महतो, वीरेंद्र काजी, उमेश कुमार, उमेश रावत, रंजन कुमार, संजय महतो, साहब साईं एवं पीआरएस सुदर्शन यादव उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…